scriptजेईई एडवांस्ड 2024 : पहले दिन 22 हजार से अधिक आवेदन | JEE Advanced 2024 : More than 22 thousand applications on the first day | Patrika News
कोटा

जेईई एडवांस्ड 2024 : पहले दिन 22 हजार से अधिक आवेदन

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। यह परीक्षा इस वर्ष आईआईटी मद्रास की ओर से 26 मई को होगी। पहले दिन 22 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं।

कोटाApr 28, 2024 / 08:13 pm

shailendra tiwari

JEE Advanced 2024

JEE Advanced 2024

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है। यह परीक्षा इस वर्ष आईआईटी मद्रास की ओर से 26 मई को होगी। पहले दिन 22 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आवेदन के लिए जेईई मेन के आधार पर चुने हुए शीर्ष 2.50 लाख स्टूडेंट्स पात्र घोषित किए गए हैं। स्टूडेंट्स को अपना जेईई मेन के एप्लीकेशन नम्बर, नाम एवं जन्मतिथि से लॉगिन कर आवेदन करना होगा। स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए अपना नया पॉसवर्ड बनाना होगा। आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स को 8 परीक्षा केन्द्र चुनने होंगे। परीक्षा केन्द्र चुनकर 10वीं, 12वीं की अंकतालिका एवं कैटेगिरी सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे। विशेषकर ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स को 1 अप्रेल 2024 के बाद का ही सर्टिफिकेट देना होगा।
1 अप्रेल के बाद सर्टिफिकेट नहीं होने की स्थिति में स्टूडेंट्स इनफार्मेशन बुलेटिन में दिए गए डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन कर सकता है। इससे स्टूडेंट्स को कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए जोसा काउंसलिंग के सीट आवंटन तक का समय मिल जाएगा। आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स देश के किसी भी शहर में परीक्षा केन्द्र चुन सकता है।—-
आवेदन में कैटेगिरी बदलने का मौकाआहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड में स्टूडेंट्स, माता-पिता का नाम, कैटेगिरी, जेंडर, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 10 व 12वीं की जानकारी जैसी सूचनाएं जेईई मेन के आवेदन से ले ली जाती हैं। इनमें स्टूडेंट्स बदलाव भी नहीं कर सकते।
यदि किसी स्टूडेंट्स ने जेईई मेन में त्रुटिपूर्वक ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं एसटी कैटेगिरी में आवेदन कर दिया है और उसके पास कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज नहीं है तो वह एडवांस्ड के आवेदन के दौरान कैटेगिरी को सामान्य श्रेणी में बदलकर आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग में उनकी कैटेगिरी सामान्य श्रेणी से ली जाएगी।

Home / Kota / जेईई एडवांस्ड 2024 : पहले दिन 22 हजार से अधिक आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो