scriptOMG: माफियाओं ने चम्बल में काट दिए प्लॉट, शिकायत करने पर देते हैं जान से मारने की धमकी | encroachment on the Chambal River at kota Rajasthan | Patrika News

OMG: माफियाओं ने चम्बल में काट दिए प्लॉट, शिकायत करने पर देते हैं जान से मारने की धमकी

locationकोटाPublished: Jun 20, 2019 02:42:02 pm

Submitted by:

​Zuber Khan

शहर की सड़कों, फुटपाथ व खाली जगहों पर अतिक्रमणों की भरमार है, लेकिन अब चम्बल नदी तक को अतिक्रमियों ने नहीं छोड़ा।

encroachment on Chambal River

OMG: माफियाओं ने चम्बल में काट दिए प्लॉट, शिकायत करने पर देते हैं जान से मारने की धमकी

कोटा. शहर की सड़कों, फुटपाथ व खाली जगहों पर अतिक्रमणों की भरमार है, लेकिन अब चम्बल नदी तक को अतिक्रमियों ने नहीं छोड़ा। नदी में अतिक्रमण कर निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं। शिकायत के बाद भी निगम किशोरपुरा क्षेत्र में अपने भूखण्डों को अतिक्रमण से नहीं बचा पा रहा है। निगम के खाली पड़े करोड़ों के भूखण्डों पर निर्माण कार्य चालू है।
किशोरपुरा क्षेत्र में एलीवेटेड रोड की तरफ चम्बल नदी में इन दिनों अतिक्रमण की होड़ मची हुई है। अतिक्रमियों ने नदी किनारे अतिक्रमण कर चारदीवारी बनवा दी तो किसी ने मलबा डलवाकर फेंसिंग करवा दी।
यह भी पढ़ें

कोटा में 12 साल का बच्चा हाथों में चूडिय़ां और गले में मंगलसूत्र पहन झूल गया फांसी के फंदे पर, मौत पर उठे कई सवाल



स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम में की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि किशोरपुरा में एलीवेटेड रोड की तरफ नदी किनारे लगा हिस्सा डूब क्षेत्र में आता है। इसके बावजूद लोग धीरे-धीरे अतिक्रमण कर मकान खड़े करते जा रहे हैं। विरोध करने व शिकायत करने पर भूमाफिया जान से मारने तक की धमकी देते हैं। अतिक्रमियों के डर के चलते लोग खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे।
निगम के भूखण्ड भी अतिक्रमण की चपेट में
Read More: ‘मैं आर्थिक तंगी से गुजर रहा हूं, दोस्त को पैसा दिया वो लौटा नहीं रहा, आत्महत्या कर रहा हूं, सरकार मेरे परिवार की सुरक्षा करे

निगम के शहर में करीब 54 भूखण्ड खाली पड़े हैं। निगम न तो इनकी नीलामी कर पा रहा, न अतिक्रमण रोक पा रहा। टिपटा में गढ़ पैलेस के पास बड़े देवताजी की हवेली के पीछे झरने के बालाजी के पास निगम के तीन खाली भूखण्ड हैं। इन पर अतिक्रमण होने लगा है। राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली ने बताया कि भूखण्डों की
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान छोड़ कोटा में बसा परिवार की जमीन पर दबंगों का कब्जा, जान से मारने की दी धमकी, आईजी से मांगी इच्छा मृत्यु



देखरेख करने के बारे में आयुक्त को अवगत कराया जा चुका है। किशोरपुरा क्षेत्र में चम्बल में अतिक्रमण होने की कोई शिकायत नहीं मिली है, यदि ऐसा है तो कल ही अधिकारियों को इसे दिखवाकर हटाया जाएगा। निगम के भूखण्डों पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य चल रहा है तो उन्हें भी हटाया जाएगा।
महेश विजय, महापौर, नगर निगम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो