script

Election 2019: मतदान से पहले पकड़ी 200 बोतल शराब ….चुनाव में होनी थी उपयोग

locationकोटाPublished: Apr 28, 2019 11:26:01 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

आबाकरी विभाग की बड़ी कार्रवाई…Dry day पर तीन अभियोग दर्ज

election live updates liquor 200 bottles of alcohol caught voting.

Election 2019: मतदान से पहले पकड़ी 200 बोतल शराब ….चुनाव में होनी थी उपयोग


कोटा. लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर शुष्क दिवस की पालना में जिला आबाकरी विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त दीपेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में रविवार को संयुक्त रेड व गश्त के दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर करीब दो सौ अग्रेजी व देशी शराब की बोतलें बरामद की हैं।
जिला आबकारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि दो स्थानों पर बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की हैं। वहीं, एक स्थान पर कुछ शराब की बोतले व पव्वे बरामद किए हैं। राणावत ने बताया कि विभाग की गश्त व रेड की कार्रवाई देर रात तक जारी रहीं। इस दौरान सहायक आबकारी अधिकारी अमरजीत सिंह, आबकारी अधिकारी निरोधक दल जोन रामलाल मीणा समेत जाप्ता साथ रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो