scriptदो पक्षों के खूनी संघर्ष में जुबान से तेज चली तलवारें-कुल्हाड़ी, 16 लोग लहुलूहान, 12 की हालत नाजुक | Attack with knives and sword of two sides People in Bundi | Patrika News

दो पक्षों के खूनी संघर्ष में जुबान से तेज चली तलवारें-कुल्हाड़ी, 16 लोग लहुलूहान, 12 की हालत नाजुक

locationकोटाPublished: May 26, 2019 09:46:53 am

Submitted by:

​Zuber Khan

बूंदी जिले के देवपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें 16 जने घायल हो गए।

fatal attack

दो पक्षों के खूनी संघर्ष में जुबान से तेज चली तलवारें-कुल्हाड़ी, 16 लोग लहुलूहान, 12 की हालत नाजुक

बूंदी. करवर. बूंदी जिले के देवपुरा गांव में जमीन विवाद ( land dispute ) को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष ( Bloody conflict ) हो गया। जिसमें 16 जने घायल हो गए। घायलों को बूंदी के सामान्य चिकित्सालय व इंद्रगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ( Bundi ) ने दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ग्राम देवपुरा में एक खेत की करीब 11 बीघा जमीन गणेश ब्राह्मण की थी। जिस पर गांव के कुछ लोगों का कब्जा था। इस जमीन को कुछ माह पहले नयागांव के बुद्धिप्रकाश गुर्जर ने खरीद लिया था। इसका शनिवार को सीमाज्ञान होना था।
यह भी पढ़ें

कॉलेज प्रिंसिपल के घर में घुसकर फेंकी बीयर की बोतलें और जमकर बरसाए ईंट-पत्थर, दहशत में गुजरी रात



सुबह 11 बजे जब पटवारी सीमाज्ञान के लिए पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर तलवारें, कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला किया। जिसमें दोनों पक्षों के 16 जने घायल हो गए। सूचना पर नैनवां पुलिस उप अधीक्षक कैलाशचंद जाट, देई थानाधिकारी दौलत साहू व करवर थानाधिकारी हरिराम जाजूंदा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। खूनी संघर्ष में घायल 12 जनों को बूंदी चिकित्सालय और चार घायलों को इंद्रगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

ये हैं कोटा के वो इलाके जहां कांग्रेस ने भाजपा को पछाड़ा, फिर कहां से BJP को मिली बढ़त, पढि़ए खास रिपोट…



संघर्ष में यह हुए घायल
संघर्ष में एक पक्ष के किशोर बैरवा, रामदयाल, रामघन, रामभरोस, रामलाल, बाबूलाल, भंवरलाल, मोत्या बाई, घनश्याम, दिनेश, मुरारीलाल एवं रामपाल और दूसरे पक्ष के रामबिलास गुर्जर, भंवरलाल, कस्तूरा, कन्हैया गुर्जर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

नदी में नहा रहा युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, पैर पकड़ कर पानी में खींचा, फिर शुरू हुई जिंदगी और मौत के बीच जंग, पढि़ए आगे की कहानी…



ग्राम देवपुरा में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। जिसमें 16 जने घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की जांच नैनवां पुलिस उपाधीक्षक कैलाशचंद जाट कर रहे हैं।
हरिराम जाजूंदा, थानाधिकारी करवर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो