scriptभाजपा नेता ने 2 साथियों के साथ मिलकर बीमा एजेंट को लूटा, मदद के नाम पर था रुकवाया, तीनों गिरफ्तार | Loot: BJP leader looted insurance agent in the name of help | Patrika News
कोरीया

भाजपा नेता ने 2 साथियों के साथ मिलकर बीमा एजेंट को लूटा, मदद के नाम पर था रुकवाया, तीनों गिरफ्तार

BJP leader looted: आधी रात को रास्ता रोककर पहले 1100 रुपए कराया फोन पे, फिर मोबाइल लूटकर मारपीट की और पूछ लिए पासवर्ड और खाते में बची रकम भी कर लिए ट्रांसफर, आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल

कोरीयाApr 12, 2024 / 10:16 am

rampravesh vishwakarma

भाजपा नेता ने 2 साथियों के साथ मिलकर बीमा एजेंट को लूटा, मदद के नाम पर था रुकवाया, तीनों गिरफ्तार

Loot accused arrested

बैकुंठपुर. BJP leader looted: चिरमिरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के पास 8 अप्रैल की आधी रात मदद करने के नाम पर बीमा एजेंट को बाइक सवार 3 युवकों ने रुकवाया। फिर फोन पे पर रुपए ट्रांसफर कराए। इसी बीच एक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल छीन ली और उसकी पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान उन्होंने मोबाइल लॉक व फोन पे का पासवर्ड पूछा। उसने जब शोर मचाया तो तीनों फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने जबरन फोन-पे करा लूटने वाले भाजपा नेता सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 3 में से 2 को जहां जेल जबकि एक नाबालिग आरोपी को सुधार गृह भेजा गया है।

एमसीबी जिले के ग्राम सिंघत तामडांड़ थाना खडग़वां निवासी अजय कुमार पिता रामनारायण (34) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया कि वह एलआईसी बीमा एजेंट का कार्य करता है। 8 अप्रैल की रात करीब 12 से 1 बजे ग्राम बरबसपुर से पोड़ी होकर अपने घर सिंघत खडग़वां जा रहा था।
रात करीब 1 बजे पोड़ी जगन्नाथ मंदिर को पार करते ही बाइक क्रमांक सीजी 16 सीडी 2724 पर सवार 3 बदमाशों ने हाथ दिखाकर उसका रास्ता रोक लिया। फिर उन्होंने कहा कि एमरजेंसी है, किसी को पैसे भेजना है। हमारी मदद कर दो। इस फोन-पे नंबर पर पैसे भेज दो, उसके बदले में नकद ले लेना।
बदमाशों के झांसे में आकर मेरे फोन-पे नंबर से दूसरे फोन-पे नंबर 7724883974 पर 1100 रुपए ट्रांसफर कराया। जैसे ही पैसा ट्रांसफर हुआ तो पहले से फिराक में रहे बदमाश हाथ से मोबाइल छीन लिया और कॉलर पकड़ कर दो झापड़ मारा। फिर जान से मारने की धमकी देकर फोन-पे का पिन व पैटर्न लॉक मांग लिया।
भाजपा नेता ने 2 साथियों के साथ मिलकर बीमा एजेंट को लूटा, मदद के नाम पर था रुकवाया, तीनों गिरफ्तार
शोर मचाया तो भाग निकले आरोपी
बीमा एजेंट ने डर से जब शोर मचाना शुरु किया तो तीनों चिरमिरी की ओर भाग निकले। मोबाइल भी वे साथ ले गए थे। पीडि़त के स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते से लिंक फोन-पे एकाउंट में पिन व पासवार्ड डालकर खाते में शेष बची राशि 9 हजार 145 रुपए सहित कुल 10 हजार 245 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।
वारदात के बाद पीडि़त का मोबाइल स्विच ऑफ कर छिप गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पोड़ी पुलिस ने धारा ३२३, ३४१, ३9२, ४२०, ५०६ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

छात्रा के पास आया फोन, बोला- 2 विषय में फेल हो, 6 हजार लगेंगे, डर से ट्रांसफर कर दिए 4500 रुपए


चिरमिरी छोटी बाजार के निवासी हैं आरोपी
एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने अज्ञात लुटेरों को पकडऩे दिशा निर्देश दिए। एएसपी अशोक वाडेगांवकर, सीएसपी चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में लुटेरों की धर पकड़ घेराबंदी करने टीम बनाई गई। इस दौरान फरार बदमाशों की आने-जाने वाले रास्तों को ट्रैक कर पतासाजी शुरू हुई।
इसके बाद पुलिस ने छोटी बाजार चिरमिरी निवासी विकास कुमार शर्मा उर्फ विक्कु, सजल गुप्ता उर्फ वंश गुप्ता व एक नाबालिग को दबोच लिया गया।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर बाइक, लूटी गई मोबाइल व लूट की रकम 10 हजार 245 रुपए रिकवर किया गया। पुलिस ने 2 आरोपी को जेल और नाबालिग आरोपी को सुधार गृह भेजा गया। मुख्य आरोपी विकास कुमार शर्मा उर्फ विक्कू छोटी बाजार में भाजपा का बूथ अध्यक्ष है।

नवरात्रि पर निकली शोभायात्रा में एसडीएम ने कुछ ऐसा कहा कि हो गया बवाल, कोतवाली के सामने घंटों चली नारेबाजी


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी पोड़ी गंगा साय पैकरा के नेतृत्व में एएसआई केश्वर राम मरावी, कमलेश पाण्डेय, अशोक मलिक, अशोक एक्का, नियाजुद्दीन, पिताम्बर सिंह सहित सायबर सेल से पुस्कल सिन्हा सक्रिय रहे।

जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
क्षेत्र की जनता की जानमाल की सुरक्षा करना, क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना व बदमाशों पर नकेल कसना उनका प्रथम कर्तव्य है। लुटेरों की धरपकड़ से आम जनता में सुरक्षा की भावना व विश्वास और अधिक मजबूत हुई है।
गंगा साय पैकरा, थाना प्रभारी पोड़ी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो