scriptशिक्षकों के वेतन को लेकर आई खुशखबरी, 7 दिन के भीतर 5 साल की मांगी गई गोपनीय रिपोर्ट | Good news for teachers about there salaries | Patrika News
कोरीया

शिक्षकों के वेतन को लेकर आई खुशखबरी, 7 दिन के भीतर 5 साल की मांगी गई गोपनीय रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने इस आदेश के जारी होने पर जताया आभार, कुछ दिन पूर्व डीईओ से मिले थे फेडरेशन के पदाधिकारी

कोरीयाMar 29, 2019 / 08:53 pm

rampravesh vishwakarma

Teachers

Teachers

बैकुंठपुर. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान देने का आदेश जारी होने पर आभार जताया है।


फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विश्वास भगत ने बताया कि कुछ दिन पहले जिला शिक्षा अधिकारी से एक प्रतिनिधि मण्डल मिलकर शिक्षक संवर्ग (एलबी इ-टी) के लिए क्रमोन्नति समयमान का आदेश जारी करने को लेकर चर्चा की गई थी।
मामले में एक ही पद पर 10 एवं 20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नत वेतनमान के लिए प्रस्ताव व 5 वर्षों की गोपनीय चरित्रावली मांगी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 7 दिन के भीतर मांगी है।
फेडरेशन का कहना है पदोन्नति नहीं मिल पाने की स्थिति में क्रमोन्नत वेतन का लाभ दिया जाता है। फेडरेशन ने जिला शिक्षा कार्यालय से आदेश जारी होने के बाद आभार जताया है। क्योंकि जिले में कई शिक्षक कार्यरत हैं, जिन्हें एक ही पद पर सेवा करते हुए 10 से 20 वर्ष हो गए हैं।
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश शर्मा, सजंय सिंह ठाकुर, केसरी पैकरा, मो नय्यर, शेख सलमान, हीरालाल पैकरा, शशि भूषण, जितेंद्र साहू, रामदेव विश्वकर्मा, भगवान सिंह, बेचूलाल, दीपक तिर्की, मंगलेश्वर पैकरा, पुष्पराज सिंह, परम सिंह, रामजतन, अशोक ठाकुर, शिवशंकर यादव, इंदरपाल विश्वकर्मा, रंजीत सिंह, वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने भी ज्ञापन सौंपा
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। इसमें क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान देने की मांग शामिल थी। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश के परिपालन में बिना किसी विलम्ब समस्त विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया जा चुका है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, रमेश नामदेव लगातार संवाद बनाने, क्रमोन्नति विषय सहित शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा कर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।

Home / Koria / शिक्षकों के वेतन को लेकर आई खुशखबरी, 7 दिन के भीतर 5 साल की मांगी गई गोपनीय रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो