scriptचोरों की काली करतूत, अंधेरे में दूकान घुसकर 80 हजार का सामान किया पार, फिर घर को भी लूटा | entered shop and stole goods 80 thousand,looted house | Patrika News
कोरीया

चोरों की काली करतूत, अंधेरे में दूकान घुसकर 80 हजार का सामान किया पार, फिर घर को भी लूटा

Crime News: सूने घरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को चिरमिरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के सामान एवं नकद बरामद कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कोरीयाApr 09, 2024 / 05:20 pm

Kanakdurga jha

chor_image.jpg
Crime News Today: सूने घरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को चिरमिरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के सामान एवं नकद बरामद कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अमित कौशिक ने बताया कि प्रार्थी सोनिया नाहक निवासी ओल्ड माइनस डिस्पेंसरी के पीछे गोदरीपारा चिरमिरी के घर 11 मार्च को अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे 10000 रुपए नकद व 1 नग रेडमी फोन कीमती 12000 रुपए का चोरी की थी। वहीं प्रार्थी दुर्गा प्रसाद केशरवानी निवासी बड़ा चिरमिरी के आजाद नगर गोदरीपारा स्थित दुकान से 3 मार्च की रात्रि अज्ञात चोर ने दुकान की शीट काटकर 2 बोरी राजश्री गुटखा, काजू 1 पेटी, बादाम 5 किग्रा, गोल्ड फ्लैग सिगरेट, डीओ, 25 नग ब्यूटी क्रीम, सीसीटीवी का डीवीआर सहित नकदी 8000 रुपए कुल 80000 रुपए के सामान चोरी की गई थी।
यह भी पढ़ें

Photo Gallery: छत्तीसगढ़ में देवी दुर्गा के वो ऐतिहासिक मंदिर, जहां मां ने दिया भक्तों को दर्शन, पूरी होती है हर मनोकामना

मामले में थाना चिरमिरी व चौकी कोरिया की टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही सोनू सोनवान उर्फ टॉमी (26) एवं ईश्वर प्रसाद बसोर(20) निवासी एकता नगर गोदरीपारा चिरमिरी को तलब कर पूछताछ की गई। मामले में अपराध करना स्वीकार कर लिया गया। आरोपियों के पास से चोरी के सामान को बरामद न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित कौशिक, एएसआई शेष नारायण सिंह, दौलत राम, संजय पाण्डेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह, अमित गुप्ता, शाहीद परवेज, अम्बुज सिंह, सुनील साहू आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो