scriptBreaking : कोथारी पुल के पास दो ट्रेलर में भिड़ंत, चालक घायल, कोरबा-चांपा मार्ग एक घंटे रहा जाम | Road Accident : Two trailers collide, injured driver | Patrika News

Breaking : कोथारी पुल के पास दो ट्रेलर में भिड़ंत, चालक घायल, कोरबा-चांपा मार्ग एक घंटे रहा जाम

locationकोरबाPublished: Jul 21, 2019 02:31:54 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Road Accident : चांपा- कोरबा मार्ग पर ग्राम कोथारी पुल के पास तेज रफ्तार दो ट्रेलर भिड़ गई। दुर्घटना (Accident) में दोनों के चालक केबिन में फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। इसमें लगभग एक घंटे का वक्त लगा। इसके बाद कोरबा चांपा मार्ग पर आवागमन बहाल हुआ।

Breaking : कोथारी पुल के पास दो ट्रेलर में भिड़ंत, चालक घायल, कोरबा-चांपा मार्ग एक घंटे रहा जाम

Breaking : कोथारी पुल के पास दो ट्रेलर में भिड़ंत, चालक घायल, कोरबा-चांपा मार्ग एक घंटे रहा जाम

कोरबा. रविवार को सुबह दो ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई। ट्रेलर सीजी 12 एएस 0693 कोरबा से कोयला लेकर कोथारी स्थित इंडस कोल साइडिंग (Coal siding) जा रही थी। कोथारी पुल के पास पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर सीजी 12 एवाई 6397 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कोयले से भरी ट्रेलर को ठोकर मार दिया।
आमने-सामने हुई टक्कर से दोनों गाडिय़ों का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों के चालक केबिन में फंस गए। राहगिरों ने घटना ने पुलिस को अवगत कराया। डॉयल 112 और संजीवनी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। कोयले से भरी ट्रेलर के चालक को केबिन से बाहर निकालकर डायल 112 की गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। Road Accident
यह भी पढ़ें
खेत में काम करने गए किसान की नजर पेड़ पर पड़ी तो उड़ गए होश, बेटों को हुई खबर तो दौड़े-भागते पहुंचे खेत

Breaking : कोथारी पुल के पास दो ट्रेलर में भिड़ंत, चालक घायल, कोरबा-चांपा मार्ग एक घंटे रहा जाम
दूसरी गाड़ी के ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए लोगों ने स्टीयरिंग में रस्सी बांधकर खींचने की कोशिश। सफल नहीं होने पर स्टीयरिंग की रस्सी को दूसरी ट्रेलर में बांधकर खींचा। स्टीयरिंग के थोड़ा खींचने पर चालक को बाहर निकाला गया। चालक का नाम बूतरू बताया जाता है। उसके पैर बुरी तरह जख्मी हुआ है। बूतरू शिव कोल की गाड़ी का चालक बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे थे।
Road Accident से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए…

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो