scriptएनटीपीसी डीपीएस की अन्नेशा ने तोड़ा रिकार्ड, 99 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉपर, बालको डीपीएस की अदिति को मिले 98.4 अंक | Record broken by Annesha, lot of kids got 90 marks | Patrika News

एनटीपीसी डीपीएस की अन्नेशा ने तोड़ा रिकार्ड, 99 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉपर, बालको डीपीएस की अदिति को मिले 98.4 अंक

locationकोरबाPublished: May 06, 2019 09:10:49 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

जिले के टॉप 10 में बेटियों ने मारी बाजी, डीपीएस एनटीपीसी, बालको, सेंट जेवियर , न्यू एरा, डीडीएम के बच्चों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

जिले के टॉप 10 में बेटियों ने मारी बाजी, डीपीएस एनटीपीसी, बालको, सेंट जेवियर , न्यू एरा, डीडीएम के बच्चों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

जिले के टॉप 10 में बेटियों ने मारी बाजी, डीपीएस एनटीपीसी, बालको, सेंट जेवियर , न्यू एरा, डीडीएम के बच्चों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरबा. सीबीएसई 10वीं बोर्ड मेें एनटीपीसी डीपीएस की अन्नेशा ने अब तक का रिकार्ड तोड़ दिया। अन्नेशा ने 99 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉपर रही। इसी तरह बालको डीपीएस की अदिति को भी 98.4 अंक मिले। अदिति जिले में दूसरे नंबर पर रही। जिले के टॉप 10 में बेटियों ने बाजी मारी। डीपीएस एनटीपीसी व बालको डीपीएस का एक बार फिर डंका बजा। वहीं सेंट जेवियर, डीडीएम, न्यू एरा, डीएवी व केवी के बच्चों का भी शानदार प्रदर्शन रहा।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार की दोपहर पौने तीन बजे कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित किए। डीपीएस एनटीपीसी की अन्नेशा सेनगुप्ता ने सबको चौंका दिया। 99 फीसदी अंक के साथ अन्नेशा ने बाजी मारी। इसी तरह डीपीएस एनटीपीसी की अदिति 98.4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही। सीबीएसई बोर्ड पिछले दो साल से सीजीपीए के बजाएं अंक जारी किए जा रहे हैं। पिछले साल डीपीएस एनटीपीसी के देव 98 फीसदी अंक के साथ टॉप पर थे। इस बार उसी स्कूल की अन्नेशा सेनगुप्ता ने एक फीसदी अधिक अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया। जिले में टॉप 10 में कुल 21 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई। इसमेंं टॉप 3 पर छात्राएं व एक छात्र है। टॉप 10 में 13 छात्राएं है। जबकि आठ छात्रों ने अपनी जगह बनाई। टॉप 05 में एनटीपीसी डीपीएस व डीपीएस बालको, न्यू एरा, सेंट जेवियर्स के बच्चे शामिल रहे।


रोज 10-12 घंटे, एग्जाम के 4 महीने पहले मोबाइल दे दिया था घर पर
अन्नेशा सेनगुप्ता के पिता पार्थ सेनगुप्ता एसईसीएल दीपका में सीनियर मैनेजर ओएंडएम के पद पर पदस्थ है। माता अनुपा सेनगुप्ता ग्रहणी है। अन्नेशा के पिता पार्थ ने बताया कि वह रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी। पूरे साल भर अन्नेशा ने किसी प्रकार से ट्युशन नहीं ली। स्कूल से आने के बाद घर पर ही पढ़ाई करती थी। पार्थ सेनगुप्ता ने बताया कि एग्जाम से ठीक 4 महीने पहले अन्नेशा ने अपना मोबाइल बंद करके दे दिया था। अन्नेशा अभी दिल्ली में 11वीं व 12वीं की पढ़ाई के साथ कोचिंग करेगी। जिस समय रिजल्ट आया तब अन्नेशा दिल्ली में ही थी। अन्नेशा भविष्य में एक सफल डॉक्टर बनना चाहती है। अन्नेशा को 500 में 495 अंक मिले। संस्कृत में 100 , गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान में 99-99 अंक मिले। वहीं अंग्रेजी में 98 अंक मिले।


सेकेंड टॉपर अदिति का सपना, बनना चाहती है सक्सेस बिजनेस वूमेन
जिले की सेकेंड टॉपर अदिति अग्रवाल डीपीएस बालको की छात्रा है। पिता परमानंद अग्रवाल पेशे से मेडिकल और पेट््रोल पंप व्यवसायी हैं। माता संगीता अग्रवाल ग्रहणी है। अदिति ने बताया कि उसका सपना एक सफल बिजनेस वूमेन बनने का है। वह भविष्य में इसी की तैयारी में जुटी हुई है। रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई कर अदिति ने यह मुकाम पाया। अदिति पार्षद हित्तानंद अग्रवाल की भतीजी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो