scriptभावी अफसरों को सवालों ने उलझाया, पूछा- नानकुन टुरा, बुलक-बुलक के पार बांधय का मतलब | PSC Exam | Patrika News

भावी अफसरों को सवालों ने उलझाया, पूछा- नानकुन टुरा, बुलक-बुलक के पार बांधय का मतलब

locationकोरबाPublished: Feb 17, 2019 09:36:39 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– 3208 परीक्षार्थी हुए शामिल

भावी अफसरों को सवालों ने उलझाया, पूछा- नानकुन टुरा, बुलक-बुलक के पार बांधय का मतलब

भावी अफसरों को सवालों ने उलझाया, पूछा- नानकुन टुरा, बुलक-बुलक के पार बांधय का मतलब

कोरबा. रविवार को दो शिफ्ट में छह केन्द्रों मेंं पीएससी की परीक्षा हुई। विधानसभा चुनाव से लेकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कहावत से लेकर भौगोलिक सवालोंं से भावी अफसर उलझे रहे। नानकुन टुरा, बुलक-बुलक के पार बांधय, पर्रा भर लाई, अगास भर बगराई जैसे कहावत का तात्पर्य पूछा गया।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। सामान्य ज्ञान के प्रश्र पत्र में भावी अफसरों से गत विधानसभा चुनाव से संबंधित अधिक प्रश्न पूछे गए थे। इन सवालों ने उन्हें उलझाए रखा। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा संपन्न हुई। जिले में पीएससी परीक्षा के लिए 6 केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें 3658 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 3208 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 450 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र आईटी कालेज झगरहा में 800 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 695 उपस्थित एवं 105 अनुपस्थित रहे।
इसी तरह पीजी कालेज में पंजीकृत 800 उपस्थिति 714, 86 अनुपस्थित, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीएसईबी कोरबा पूर्व में 600 पंजीकृतए उपस्थित 521 एवं 79 अनुपस्थित, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में 400 पंजीकृत, 361 उपस्थित 39 अनुपस्थित, कमला नेहरू महाविद्यालय में 771 पंजीकृत, 672 उपस्थित, 99 अनुपस्थित एवं साडा कन्या स्कूल में 287 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 245 ने पर्चा लिखाए 42 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पीएससी की परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें
भाजपाइयों ने मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करते हुए प्रश्नों के उत्तर के विकल्प 5 की बजाए 4 किए गए थे। जिसके कारण अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने में थोड़ी आसानी हुई। इस बार परीक्षा में अपेक्षाकृत सरल सवाल पूछे गए थे। जिसके कारण अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे खिले रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी। जिनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की गई। किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा केन्द्रों में विडियोग्राफी भी कराई गई।

परीक्षा से पहले केन्द्रों के बाहर परिक्षार्थियों के जांच के लिए लंबी लाइन
परीक्षा से पहले केन्द्रों के बाहर परिक्षार्थियों के जांच के लिए लंबी लाइन लगी रही। झगहरा स्थित आईटी कॉलेज केन्द्र में मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर परिक्षार्थियों की लंबी लाइन लगी रही। जांच पूरी होने के बाद ही प्रवेश दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो