scriptमेरी तबियत ठीक नहीं है मैं अस्पताल जा रही हूं… कहकर घर से निकली कोल कर्मी की पत्नी की इस हालत में मिली लाश, मची खलबली | Coal worker's missing wife murdered in Korba | Patrika News
कोरबा

मेरी तबियत ठीक नहीं है मैं अस्पताल जा रही हूं… कहकर घर से निकली कोल कर्मी की पत्नी की इस हालत में मिली लाश, मची खलबली

Korba Murder News: कोरबा में लापता महिला की लाश चैतमा चौकी क्षेत्र में कांजीपानी घुनघुट्टी पारा तालाब के पास मिली है। महिला के नाक से खून बह रहा था। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

कोरबाApr 27, 2024 / 03:42 pm

Khyati Parihar

korba crime, murder news, crime news
CG Murder News: कोरबा में लापता महिला की लाश चैतमा चौकी क्षेत्र में कांजीपानी घुनघुट्टी पारा तालाब के पास मिली है। महिला के नाक से खून बह रहा था। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
बांकीमोंगरा के शांति नगर इलाके में स्थित एसईसीएल के आवास 100/9 में शकुंतला रात्रे का परिवार रहता है। गुरुवार को शकुंतला का पति भजोराम कोयला खदान में ड्यूटी के लिए गया था। देर रात वह घर लौटा तो उसकी पत्नी घर में नहीं थी। उसने बच्चों से पूछताछ किया। पता चला कि शाम लगभग 4 बजे घर से बाहर निकली है। महिला ने परिवार में बताया था कि उसकी तबीयत खराब है और वह डॉक्टर के पास जा रही है। देर रात तक महिला नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की। उससे मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सूचना बांकीमोंगरा थाना को दी गई।
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार ने छीन ली परिवार की खुशियां, कोचिंग क्लास जा रहे छात्र को बस ने कुचला, शव देख बेसुध हुई मां

शुक्रवार सुबह पाली थानांतर्गत चैतमा चौकी क्षेत्र में ग्राम पंचायत कांजीपानी के तालाब में एक महिला की लाश मिली। महिला के शरीर में साड़ी और हाथ में चूड़ी थी। जीभ बाहर की ओर निकला हुआ था। इससे आशंका जताई गई कि गला घोंटकर महिला की हत्या की गई होगी। आसपास के लोगों ने तालाब के पास लाश होने को लेकर गांव के लोगों को बताया, कोटवार को भी अवगत कराया गया। चैतमा चौकी को जानकारी दी गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है।
महिला की हत्या किसने और क्यों किया, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। महिला की हत्या में उसके एक रिश्तेदार के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटना को लेकर बयान दर्ज किया है। इसके आधार पर आगे की जांच कर रही है। जांच के लिए साइबर सेल से सहयोग ले रही है। उमीद है कि जल्द मामला सुलझ जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो