scriptआयोग की उडऩदस्ता टीम ने दी दबिश, ठेकेदार 61 हजार 900 रुपए के साथ पकड़ाया, पैसा बांटने की मिली थी सूचना | Chhattisgarh Election - SST team caught to Contractor | Patrika News

आयोग की उडऩदस्ता टीम ने दी दबिश, ठेकेदार 61 हजार 900 रुपए के साथ पकड़ाया, पैसा बांटने की मिली थी सूचना

locationकोरबाPublished: Nov 19, 2018 08:09:07 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– ठेकेदार ने आयोग को बताया लेबर भुगतान करने पहुंचा था डिपरापारा

आयोग की उडऩदस्ता टीम ने दी दबिश, ठेकेदार 61 हजार 900 रुपए के साथ पकड़ाया, पैसा बांटने की मिली थी सूचना

आयोग की उडऩदस्ता टीम ने दी दबिश, ठेकेदार 61 हजार 900 रुपए के साथ पकड़ाया, पैसा बांटने की मिली थी सूचना

कोरबा. मानिकपुर चौकी क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की उडऩदस्ता टीम ने छापा मारकार एक व्यक्ति को ६१ हजार ९०० रुपए के साथ पकड़ा है। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है।
एएसआई जितेन्द्र यादव ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे आयोग की उडऩदस्ता टीम ने मानिकपुर के डिपरापारा में दबिश देकर एक ठेकेदार को पकड़ लिया। उसका नाम कौशल बताया जा रहा है, जो ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का निवासी है। उसके पास से आयोग की टीम को ६१ हजार ९०० रुपए मिले। आयोग को डिपरापारा मेें पैसा बांटने की शिकायत मिली थी। इस पर आयोग ने कार्रवाई की। हालांकि ठेकेदार ने आयोग को बताया है कि वह लेबर का भुगतान करने डिपरापारा पहुंचा था। उसने मतदाता को पैसे बांटने से इंकार किया। हालांकि आयोग ने आचार संहिता का हवाला देकर ठेकेदार के पैसे को जब्त कर लिया है। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो