script

टीचर के विदाई समारोह में मच गया हड़कंप, जब भरा-भराकर गिर गया प्लास्टर, मची अफरा-तफरी

locationकोंडागांवPublished: Feb 14, 2019 06:07:30 pm

तत्काल लोग बाहर निकले और आयोजन शाला परिसर में कराया गया।

CG News

टीचर के विदाई समारोह में मच गया हड़कंप, जब भरा-भराकर गिर गया प्लास्टर, मची अफरा-तफरी

लखनपुरी. ग्राम बासनवाही स्थित मिडिल स्कूल में शिक्षक के विदाई समारोह कार्यक्रम में आयोजन के दौरान छत का छज्जा अचानक गिरने से शाला स्टॉफ सहित ग्रामवासियों में अफरा तफरी मच गयी। हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई है। तत्काल लोग बाहर निकले और आयोजन शाला परिसर में कराया गया।
बुधवार को मिडिल स्कूल बासनवाही में शोभाराम नेताम जिनका व्याख्याता पद पर प्रमोशन होकर ट्रांसफ र होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें शाला स्टॉफ सहित ग्रामवासी शिरकत किए। आयोजन प्रारंभ होने के कुछ ही देर बाद 2.30 बजे स्कूल के छत का निचला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। लोगों को समझते देर नहीं लगी और सभी सकुशल बाहर आ गए। ग्राम के देवेंद्र सोनी तथा जनपद अध्यक्ष चारामा के बासनवाही निवासी ऊषा वट्टी स्वयं आयोजन में अतिथि बनाए गए थे। जर्जर मीडिल स्कूल को देखते हुए नए भवन के लिए कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है।
अभी तक इसकी स्वीकृ ति नहीं मिली है, जिसके चलते मुख्य रूप से यहां पढऩे वाले बच्चों को बारिश के दिनों में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इस स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 54 है। जहां सिर्फ बासनवाही नहीं अपितु यहां भुईगांव एवं भेजरीटोला से भी बच्चे पढऩे आते हैं। संजय मंडावी, राजू गायकवाड, महावीर जैन, कमलेश वट्टी, पाराम निषाद, नरेंद्र तारम, हरिशंकर उयके, फुलसिंग निषाद, पप्पू राम टंडन, संजय निषाद, जुगेश कोमरा, बेलसिंग मंडावी शाला प्रधान पाठक उदय राम शोरी सहित शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश कवाची सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
कई बार शासन प्रशासन को मिडिल स्कूल भवन निर्माण के लिए आवेदन देने के बाद अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। यदि अबकी बार शाला भवन निर्माण नहीं होता है तो बच्चों को स्कूल भवन से बाहर पेड़ के नीचे बैठने बाध्य होना पडेगा। शासन से मांग है कि जल्द मीडिल स्कूल भवन की स्वीकृ ति मिले।
ऊषा वट्टी, अध्यक्ष जनपद पंचायत चारामा

ट्रेंडिंग वीडियो