script

नरेन्द्र विद्यानिकेतन में कार्यशाला

locationकोलकाताPublished: Feb 02, 2019 03:44:30 pm

Submitted by:

Renu Singh

– संस्कृति से कैसे शिक्षा को जोड़ें

kolkata west bengal

नरेन्द्र विद्यानिकेतन में कार्यशाला

सेंटर फॉर कल्चर रिसोर्स एंड टे्रनिंंग के उत्तरी क्षेत्र बैरक पुर से 3 दिवसीय एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्कृति से कैसे शिक्षा को जोड़े विषय पर इस कार्यशाला में 38 लोग शामिल हुए। यह प्रशिक्षु कई क्षेत्रों से थे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी शिक्षक ओम शंकर ओझा ने किया व प्रधानाध्यापक शांतनु कुंडू ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर हालीशहर सर्किल की विद्यालय निरीक्षक अनन्या मंडल भी उपस्थित हुई। क ार्यशाला में कल्याणी विश्वविद्यालय के प्रो डॉ. कांत गौड़ ने चित्रकला के क्षेत्र में संस्कृति को जोडऩे की बात कही। कार्यशाला में दिपेन दत्ता, दुर्बा गांगुली सहित कई विशिष्टजन शामिल हुए। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए संदीपन सर्वज्ञ ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की संस्कृ ति नष्ट हुई तो समझो देश नष्ट हो गया। कार्यशाला में ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एन. चंद्र राव ने भी वक्तव्य रखे। कार्यक्रम का कुशल संयोजन जिला स्रोत अधिकारी राजेश कुमार पांडे ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो