scriptकिस आरोप में पिता की हुई गिरफ्तारी, बेटी को पता नहीं | What is the father's arrest on the charge, the daughter does not know | Patrika News

किस आरोप में पिता की हुई गिरफ्तारी, बेटी को पता नहीं

locationकोलकाताPublished: Feb 28, 2019 03:12:07 pm

Submitted by:

Renu Singh

-हाईकोर्ट में दायर किया मुकदमा

kolkata west bengal

किस आरोप में पिता की हुई गिरफ्तारी, बेटी को पता नहीं

पूर्व रेलमंत्री मुकुल राय व सृजन राय के खिलाफ नौकरी देने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने किंकर सरकार नामक जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, उनके विरुद्ध धोखाधड़ी के कुल 9 मुकदमे दायर हैं। राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट के न्याायाधीश देवांशु बसाक की अदालत को यह जानकारी दी गई। पिछले वर्ष 30 सितंबर को निमता थाने की पुलिस ने किंकर सरकार को गिरफ्तार किया था। किंकर दुर्गानगर के निवासी हैं। उनकी बेटी पिंकी सरकार का आरोप है कि पहले पुलिस यह स्पष्ट नहीं की थी कि उनके पिता को क्यों गिरफ्तार किया गया है? बाद में उन पर नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला थोप दिया गया। जबकि उनके पिता के विरुद्ध धोखाधड़ी करने की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी। पिंकी का कहना था कि उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक तथा बैरकपुर के पुलिस आयुक्त से लिखित तौर पर जानना चाहा था कि उनके पिता को किस आरोप के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पर पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद पिंकी ने कलकत्ता हाईकोर्ट की शरण ली। न्यायाधीश देवांशु बसाक ने राज्य सरकार से जानना चाहा है कि किंकर सरकार के विरुद्ध कितने आरोप दर्ज हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि कुल 9 शिकायत दर्ज हैं। पिंकी के अधिवक्ता ने कहा कि किंकर सरकार को गिरफ्तार क्यों किया गया था, उनके बेटी को अभी तक पता नहीं था। सरकार ने अदालत में यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि जो आरोप लगाए गए हैं उनके मुख्य अभियुक्त मुकुल राय व सृजन राय हैं। इसलिए किंकर सरकार की जमानत की अर्जी अब दायर की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो