script

West bengal: तृणमूल कांग्रेस की सांसद को ईडी ने किया तलब

locationकोलकाताPublished: Jul 16, 2019 05:29:18 pm

सभी को 10 दिनों के भीतर हाजिर होने को कहा गया है।

kolkata West Bengal

West bengal: तृणमूल कांग्रेस की सांसद को ईडी ने किया तलब

कोलकाता

इंफोर्समेन्ट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने सारधा चिटफंड घोटाले की जांच तेज कर दी है। केन्द्रीय जांच एजेन्सी ने मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल सांसद (TMC MP) शताब्दी राय, पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष समेत ६ लोगों को तलब किया है। सभी को 10 दिनों के भीतर हाजिर होने को कहा गया है। उक्त सभी पर सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन से मोटी रकम लेने का आरोप है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि शताब्दी राय, कुणाल घोष, ईस्ट बंगाल क्लब के पदाधिकारी देवब्रत सरकार, व्यवसायी सुधीर अग्रवाल, संधीर अग्रवाल और सारधा समूह के एजेन्ट अरिन्दम दास उर्फ बम्बा को नोटिस भेजा गया है। सभी से फिर से पूछताछ की जाएगी। कुणाल घोष, देवब्रत सरकार, संधीर अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल पहले गिरफ्तार किए गए थे। सभी जमानत पर हैं। केन्द्रीय जांच एजेन्सी के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। उस बारे में पूछताछ के लिए सभी को तलब किया गया है।
ईडी सूत्रों के अनुसार शताब्दी राय ने पत्र लिखकर बताया है कि फिलहाल लोकसभा का सत्र चल रहा है, इसलिए अभी वह हाजिर नहीं हो सकती। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सत्र के समाप्त होने के बाद फिर से शताब्दी राय को नोटिस भेजा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो