scriptजवानों के लिए किया क्षत्रिय समाज ने रक्तदान | WEST BENGAL NEWS: BLOOD DONATION CAMP FOR ARMY | Patrika News

जवानों के लिए किया क्षत्रिय समाज ने रक्तदान

locationकोलकाताPublished: Sep 16, 2019 02:03:34 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL NEWS: BLOOD DONATION CAMP BY AKHIL BHARTIYA KSHATRIYA SAMAJ KOLKATA FOR ARMY-शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह, सेना की मेडिकल टीम ने किया रक्त संग्रह

जवानों के लिए किया क्षत्रिय समाज ने रक्तदान

जवानों के लिए किया क्षत्रिय समाज ने रक्तदान

कोलकाता. ( WEST BENGAL) अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को नीमतला घाट स्ट्रीट स्थित संस्था मुख्यालय के समीप (BLOOD DONATION CAMP FOR ARMY) भारतीय सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 103 लोगों ने रक्तदान किया। सेना की मेडिकल टीम ने रक्त संग्रह किया। महिला-बाल विकास तथा सामाजिक कल्याण राज्यमंत्री शशि पांजा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। उन्होंने इस कार्य के लिए आयोजक संस्था, रक्तदाताओं की सराहना की और शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। मौके पर मौजूद अन्य अतिथियों में विधायक स्मिता बक्शी, पूर्व विधायक संजय बक्शी, संजय उपाध्याय, कृष्ण प्रताप सिंह, जगमोहन बागला, प्रदीप सिंह, कंदोईजी, ओम प्रकाश सिंह, मनोज परासर, पोस्ता थाना प्रभारी सरल कुमार मित्रा, श्यामपुकुर थाना प्रभारी आशीष दास, पप्पू तिवारी, दिनेश पांडेय, विवेक जायसवाल, तपन राय, डॉ. अशोक कुमार सिंह, घनश्याम कानोई सहित कई विशिष्ट जन शामिल थे। सभी अतिथियों का समाज की तरफ से सम्मान किया गया। इस मौके पर संजय बक्शी ने हिंदी भाषियों की प्रशंसा की। अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जवानों के लिए रक्तदान कर समाज के सदस्यों ने गर्व महसूस किया। यह रक्तदान शिविर पिछले कई वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह ने कहा कि इस बार भी रक्तदान में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अध्यक्ष शेखर सिंह ने समाज की हर यूनिट को रक्तदान के लिए और सक्रिय होने पर जोर दिया। महासचिव शंकर बक्श सिंह ने संचालन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो