script

मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर छात्रा से धोखाधड़ी, गिरफ्तार 2

locationकोलकाताPublished: Nov 17, 2018 11:09:45 pm

Submitted by:

Manoj Singh

दाखिला लेने के लिए दिल्ली से कोलकाता आई छात्रा से लिया था 70 लाख

Kolkata

मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर छात्रा से धोखाधड़ी, गिरफ्तार 2

मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रा के अभिभावक से 70 लाख रुपए मांगने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोंपियों ने दिल्ली आर के पुरम की रहने वाली छात्रा को मैनेजमेंट कोटे से दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज में मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का दावा किया था। छात्रा , उससे पिता व उनके एक दोस्त बच्ची का दाखिला के लिए बुधवार को दिल्ली से कोलकाता आए थे। दमदम हवाई अंड्डा से रिसिव कर उन्हें पार्क सर्कस के एक होटल में ले जाया गया। वहां से उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। दलालों ने दाखिला के लिए 70 लाख रुपए की मांग की। पिता ने चंदन पात्रा नाम से 6 लाख रुपए का चेक दलालों को दिया।
कोलकाता
मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रा के अभिभावक से 70 लाख रुपए मांगने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोंपियों ने दिल्ली आर के पुरम की रहने वाली छात्रा को मैनेजमेंट कोटे से दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज में मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का दावा किया था। छात्रा , उससे पिता व उनके एक दोस्त बच्ची का दाखिला के लिए बुधवार को दिल्ली से कोलकाता आए थे। छात्रा ने बताया कि दमदम हवाई अंड्डा से रिसिव कर उन्हें पार्क सर्कस के एक होटल में ले जाया गया। वहां से उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। दलालों ने दाखिला के लिए 70 लाख रुपए की मांग की। पिता ने चंदन पात्रा नाम से 6 लाख रुपए का चेक दलालों को दिया। गुरुवार को दलालों ने छात्रा व उनके पिता को फिर एसएसकेएम अस्पताल में बुलाया। दलालों ने फिर रुपए की मांग की। दलालों के व्यवहार के देखकर समझ में आ गया कि वे लोग गलत लोगों के हाथों में पड़ गए हैं। छात्रा के पिता ने दलालों को चेक वापस करने को कहा। चेक वापस न करने पर अभिभावक चिल्लाने लगे। इन लोगों की आवाज सुनकर वहां पर लोगों का जमावड़ा हो गया। मामला सामने आने पर दलालों को लोगों ने पकड़ लिया। छात्रा के पिता ने भवानीपुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस नो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम विष्णुदेव प्रमाणिक और चंदन पात्रा है। ये दोनों पूर्व मिदनापुर जिले के तमलुक के रहने वाले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो