scriptकरंट से मारे गए तीन हाथी, ग्रामीण करेंगे श्राद्ध | Three elephants killed by current, rural will Shraddha | Patrika News

करंट से मारे गए तीन हाथी, ग्रामीण करेंगे श्राद्ध

locationकोलकाताPublished: Jul 17, 2019 02:56:17 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

झाडग़्राम के सातबाकी की घटना

kolkata west bengal

करंट से मारे गए तीन हाथी, ग्रामीण करेंगे श्राद्ध

 


झाडग़्राम . झाडग़्राम के सातबाकी गांव के निवासियों ने करंट से मारे गए तीन हाथियों के श्राद्ध कर्म की तैयारी की है। ग्रामीण ने सामूहिक भोज व मुण्डन कराने का निर्णय लिया है। इस बावत चंदा संग्रहित किया जा रहा है।

गत 9 जुलाई को सातबाकी गांव निवासी बिरेन महातो व उसके भाई के खेत में लटक रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई थी। वन कर्मी हाथियों को खदेड़कर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। उसी वक्त यह दुर्घटना घटी। हाथियों की मौत से गांव वालों में शोक छा गया था। ग्रामीणों ने हाथियों का श्राद्ध करने का निर्णय लिया।

गांव के छह हजार लोगों के लिए खिचड़ी के भोज की तैयारी शुरू कर दी गई है। 21 जुलाई को श्राद्ध कर्म होगा और गांव के लोग सिर मुड़वाएंगे। दूसरी ओर वनविभाग की ओर से विद्युत कंपनी के प्रति कड़े कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो