scriptछात्र की मौत होने पर प्रिंसिपल को हटाने क ी मांग, अभिभावकों ने किया हंगामा | The parents demanded the removal of the principal after the death of t | Patrika News

छात्र की मौत होने पर प्रिंसिपल को हटाने क ी मांग, अभिभावकों ने किया हंगामा

locationकोलकाताPublished: Oct 22, 2019 04:08:34 pm

Submitted by:

Renu Singh

-सेंट जोसेफ स्कूल की घटना

छात्र की मौत होने पर प्रिंसिपल को हटाने क ी मांग, अभिभावकों ने किया हंगामा

छात्र की मौत होने पर प्रिंसिपल को हटाने क ी मांग, अभिभावकों ने किया हंगामा

कोलकाता

बहूबाजार के सेंट जोसेफ स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र तुनीर बनर्जी की मौत को लेकर सोमवार को अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने प्रिंसिपल को हटाने की मांग की। तुनीर के परिजनों का कहना है कि स्कूल के प्रबंधन के अत्यधिक पढ़ाई के दबाव के करण ही तुनीर बनर्जी ने आत्महत्या की है। सुबह सात बजे से लगभग 2 घंटे तक यह प्रदर्शन चला। बाद में फादर के आश्वासन के बाद यह प्रदर्शन हटा। मालूम हो कि गत 18 अक्टूबर को सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर शाम को 4.04 बजे तुनीर बनर्जी ने टे्रन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसी दिन देर रात को उसक ी मौत हो गई। तुनीर बरानगर के 75 नंबर राय मोहन बनर्जी रोड का रहने वाला था। छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर गया था, लेकिन उस दिन आत्महत्या का प्रयास सबको सकते में डाल देने वाला था। तुरन्त ही उसके माता पिता को बुलाया गया। परिजनों का कहना कि पढ़ाई के दबाव के कारण तुनीर ने ऐसा कदम उठया था। दूसरे अभिभावकों का भी कहना कि छात्रों पर पढ़ाई का बहुत अधिक दबाव है। खासकर दसवीं कक्षा के छात्रों पर। कई मामलों में यह छात्रों के लिए असहनीय हो जाता है। इसी कारण वह आत्महत्या के लिए मजबूर होते हैं। अभिभावकों ने सोमवार सुबह स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने मांग की कि पूरी घटना के लिए प्रिंसिपल जिम्मेदार है। इसलिए उसे तत्काल हटाया जाना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो