scriptरिजल्ट में गड़बड़ी होने से गौड़बंग विवि में हंगामा | The disorder in Gondbang University, due to the disturbance in the res | Patrika News

रिजल्ट में गड़बड़ी होने से गौड़बंग विवि में हंगामा

locationकोलकाताPublished: Feb 19, 2019 05:20:10 pm

Submitted by:

Renu Singh

– प्रथम बार प्रकाशित रिजल्ट में भी हुई थी गड़बड़ी

kolkata bengal

रिजल्ट में गड़बड़ी होने से गौड़बंग विवि में हंगामा

गौड़बंग विश्वविद्यालय में लागातार दो बार गड़बड़ी से भरे रिजल्ट प्रकाशित होने पर शनिवार को विद्यार्थियो ने परीक्षा नियामक के घर के बाहर हंगामा किया। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए। यहां तक की हंगामे को रोकने को पहुंचे सुरक्षा कर्मियों से भी विद्यार्थियों ने धक्का-मुक्की की। विद्यार्थियों का आरोप है कि एक नहीं बल्कि दो बार परीक्षा परिणाम गलत प्रकाशित हुए हैं। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के जीवन से मजाक कर रहा है। मालूम हो कि गत ३ जनवरी को गौड़बंग विश्वविद्यालय में स्नातर प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के नतीजे घोषित कि ए गए। वर्ष 2018 परिणामों में प्रथम वर्ष में 51.89 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण थे। वहीं स्नातक द्वितीय वर्ष में 80.65विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। गत 2017 के परिणामों में प्रथम वर्ष में 67.75फीसदी व द्वितीय वर्ष में 84.98फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण थे। विद्यार्थियों ने प्रबंधन पर दबाब डाला कि फिर से परीक्षा की कॉपियां जांच की जाए। फिर से परीक्षा की कॉपियां जंाच की गई और रिजल्ट प्रकाशित किए गए। शुक्रवार शाम को परिणामों की घोषणा के साथ ही परिसर में हंगामा मच गया। वहीं इस विषय पर परीक्षा नियामक श्यामापद मंडल ने कहा कि परीक्षा की कॉपिंयां दोबारा रिव्यू क ी गई है। जिसने जैसा लिखा उसे वैसे ही अंक मिले हैं। अब उस पर हम क्या कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो