script

फाल्गुन के रंग में रंगा श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम

locationकोलकाताPublished: Feb 19, 2019 06:24:56 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

कई संस्थाओं के हजारों भक्तों ने चढ़ाए निशान

kolkata

फाल्गुन के रंग में रंगा श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम

हावड़ा. श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम फाल्गुन से पहले ही फाल्गुन के रंग में रंगने लगा है। मनोकामना पूर्ति के लिए बाबा श्याम को निशान (ध्वजा) अर्पित करने के क्रम में हजारों भक्तों ने घुसुड़ीधाम में बाबा श्याम को निशान अर्पित किए। श्याम परिवार (गंगेज गार्डेन) हावड़ा की ओर से 1,111 भक्तों ने गंगेज गार्डेन से निशान शोभायात्रा निकाली जो विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम पहुंची। वहां कतारबद्ध होकर भक्तों ने बाबा श्याम को निशान चढ़ाए, पूजा-र्चना की। इसके अलावा श्याम परिवार (बेनी माधव) हावड़ा के बेनी माधव लेन स्थित शिव मंदिर प्रांगण से, श्याम दरबार नंदीबागान की ओर से भैरव दत्ता लेन से, श्याम परिवार जीटी रोड और मोहित शर्मा के निर्देशन में आशियाना अपार्टमेंट लिलुआ से भी निशान शोभयात्राएं निकाली गई जो विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए घुसुड़ीधाम जाकर सम्पन्न हुई। सभी यात्राओं में मौजूद सैकड़ों भक्तों ने मंदिर में रंग-बिरंगी ध्वजाएं अर्पित करते हुए बाबा शयाम का पूजन-अर्चन किया। निशान चढ़ाने के बाद श्याम भक्त सुमधुर भजनों पर झूमते-नाचते नजर आए। मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि हर साल फाल्गुन मेला पर घुसुड़ीधाम में बाबा शयाम को निशान चढ़ाने वाले भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इस साल अभी तक हजारों भक्तों ने निशान चढ़ाए हैं जबकि फाल्गुन मेला से पूर्व अब तक 20 संस्थाओं की ओर से 10 हजार से ज्यादा निशान चढ़ाए जाने की संभावना है । मंदिर के प्रचार प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि मंदिर के बैनर तले निकलने वाली विराट निशान शोभायात्रा इस बार 10 मार्च को घासबागान से घुसुड़ीधाम तक निकाली जाएगी जिसमें 11 हजार भक्तों के शामिल होने की संभावना है। मंदिर परिवार के बैनर तले रजत निशान शोभायात्रा 16मार्च को निकलेगी और मुख्य मेला का आयोजन 17-18 मार्च को होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो