scriptसारधा घोटाला: नलिनी चिदम्बरम ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की | Saradha scam: Nalini Chidambaram files petition for anticipatory bail | Patrika News

सारधा घोटाला: नलिनी चिदम्बरम ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की

locationकोलकाताPublished: Feb 14, 2019 09:48:56 pm

– कलकत्ता हाईकोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई की संभावना

kolkata West bengal

सारधा घोटाला: नलिनी चिदम्बरम ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की

कोलकाता

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदम्बरम की पत्नी नलिनी चिदम्बरम ने सारधा चिटफंड घोटाले में गिरफ्तारी से बचने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। याचिका पर अगले सप्ताह मुख्य न्यायाधीश जयमाल्य बाग्ची की अदालत में सुनवाई की संभावना है। नलिनी चिदम्बरम पर सारधा समूह के चेयरमैन सुदीप्त सेन से 1:40 करोड़ रुपए ऐंठने तथा कई तरह की सुविधाएं लेने का आरोप है। सुदीप्त सेन ने घोटाले के सार्वजनिक होने से पहले सीबीआई को लिखे अपने पत्र में नलिनी चिदम्बरम के नाम का उल्लेख किया था। साथ ही कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मातंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह से पूछताछ में भी नलिनी चिदम्बरम का नाम सामने आया था। हालांकि नलिनी चिदम्बर ने आरोप को झूठा बताया है। पेशे से वकील नलिनी चिदम्बरम का दावा है कि उन्होंने कंसलटेन्सी फी के तौर पर सुदीप्त सेन से पैसे लिए हैं। सारधा चिटफंड घटाले के आरोप पत्र में सीबीआई ने नलिनी चिदम्बरम का नाम भी शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो