scriptमार्केट परिसर में जाने को नहीं मिल रही है अनुमति | Permission is not available to go to market premises | Patrika News
कोलकाता

मार्केट परिसर में जाने को नहीं मिल रही है अनुमति

मार्केट परिसर में जाने को नहीं मिल रही है अनुमति
-पुलिस दे सकती है सोमवार को जाने की इजाजत

कोलकाताSep 24, 2018 / 10:57 pm

Nirmal Mishra

kolkata

मार्केट परिसर में जाने को नहीं मिल रही है अनुमति

कोलकाता

बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट की आग भले ही बुझ गई हो लेकिन व्यापारियों के अंदर की बेचैनी अभी भी नहीं बुझी है। व्यापारियों में बेचैनी शनिवार को भी साफ दिखने को मिली। उनका कहना है कि पुलिस उन्हें अंदर नहीं जाने दे रही है। सोमवार को जाने की अनुमति देगी। व्यापारियों का कहना है कि आग तो बुझ गई, लेकिन उनके मन में तरह-तरह के विचार आ रहे हैं। उनका माल बचा है या सबकुछ खत्म हो गया है। जिन व्यापारियों ने अपने माल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, उनके सामने समस्या यह है कि वे माल को कहां रखे। पूरे बागड़ी मार्केट के पास दलाल वर्ग सक्रिय है। उनका कहना है कि किसी को गोदाम या भाड़े पर दुकान चाहिए, तो वे देने के लिए तैयार हैं। लेकिन किराया मनमाना मांग रहे हैं। कोई पांच हजार वर्ग फूट की सलामी मांग रहा है, तो कोई १५ हजार से २० हजार रुपए ऑनरसीप के लिए मांग रहा है। व्यापारियों का कहना है कि जिनका माल जल कर खाक हो गया है, वे तो परेशान हैं ही। लेकिन जिनका बच गया है वे भी परेशान हैं। व्यवसाइयों का कहना है कि हम चाहते हैं कि बागड़ी मार्केट का जो हिस्सा सुरक्षित है, उसमें हमें माल रखने दिया जाए। लेकिन पुलिस कुछ नहीं बोल रही है। कई व्यापारियों ने कहा कि अगर उन्हें व्यापार करने नहीं दिया जाएगा तो उनके व्यवसाय पर ग्रहण लग जाएगा। जिनकी दुकानें बच गई है, उनमें बिजली की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सीईएससी से बार-बार कहने के बाद भी बिजली नहीं दी जा रही है। सीईएससी ने बताया कि ७२ नंबर कैनिंग स्ट्रीट, २८ व २९ नंबर अमरतला स्ट्रीट में बिजली बहाल करने में खतरा है। क्योंकि तोरों के जाल को काट दिया गया है। ऐसे में बिजली देने से आग का खतरा पुन: हो सकता है। दूसरी ओर इन मकानों में रहनेवालों में गुस्सा इस बात का है कि वे पानी भी इमारत में नहीं चढ़ा सकेंगे। इसका समाधान नहीं किया गया तो वे सडक़ पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

Home / Kolkata / मार्केट परिसर में जाने को नहीं मिल रही है अनुमति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो