script

Cattle theft in Bengal – अब पानी के रास्ते बांग्लादेश में गायों की तस्करी

locationकोलकाताPublished: Jul 18, 2019 09:32:47 pm

Submitted by:

Renu Singh

– केले के थम के साथ बांध कर सीमा पार कराई जा रही गायें- सीमा सुरक्षा बल ने 261 गायों को बरामद किया, 3 तस्कर गिरफ्तार

kolkata west bengal

Cattle theft in Bengal – अब पानी के रास्ते बांग्लादेश में गायों की तस्करी

कोलकाता
अब पानी के रास्ते बांग्लादेश में गायों की तस्करी का खुलासा हुआ है। बीएसएफ ने 24 घंटे में 261 गायों को बरामद किया है। मुर्शिदाबाद के सूती थाना अंतर्गत नीमतीता इलाके से तीन बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और मालदह से गायों को केले के थम के साथ बांधकर नदियों के रास्ते बांग्लादेश में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान बांग्लादेश के राजसाही जिला के नगरपाड़ा निवासी जाहिदुर इस्लाम, चांपाई नवाबगंज जिला के गोमस्तापुर थाना के निवासी मोहम्मद राकी और राजसाही जिला के डालडा हिग्राम इलाके का डालिम रजा के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण नदियों में पानी भरा है। अब पानी के रास्ते तस्करी के लिए तस्करों ने नया तरीका निकाला है। केले का थम पानी में नहीं डूबता। गायों के दोनों ओर थम बांधकर उन्हें ले जाया जा रहा है। बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस.एस गुलेरिया ने बताया कि बीएसएफ लगातार तस्करों को पकडऩे का काम कर रही है। सूत्रों ने जानकारी मिली थी और समय पर बीएसएफ ने इन्हें पकड़ लिया।
हर बार बदल देते हैं तस्करी का तरीका

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सीमा पर गौ तस्क री के हर बार नए तरीके होते हैं। पहले फें सिंग के जरिए भी गायों को इस पार से उस पार ले जाया जाता था। वहां लगाम लगने पर कुछ दिनों छोटी गाडिय़ों में बोरे में गायों को बंद कर उनकी तस्करी की जाती है। वहीं नाके पर चेकिंग में कड़ाई होने के बाद यह तस्करी अब पानी के रास्ते होने लगी।

ट्रेंडिंग वीडियो