scriptमोबाइल और बाइक की मांग पूरी न होने पर मां को जलाया | Mother and Mother burnt if demand for mobile and bike was not met | Patrika News

मोबाइल और बाइक की मांग पूरी न होने पर मां को जलाया

locationकोलकाताPublished: Feb 13, 2019 01:35:43 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– बेटा इस बार माध्यमिक देने वाला था

kolkata west bengal

मोबाइल और बाइक की मांग पूरी न होने पर मां को जलाया

 


न्यूटाउन . न्यूटाउन थाना इलाके के सूलुगरी कॉलोनी में सोमवार की रात को 17 साल के बेटे पर मां को जलाकर मारने का आरोप लगा है। बेटा लगातार मां से मोटर बाइक व मोबाइल फोन की मांग करता था उसके पूरा न होने पर नाराज बेटे ने किरोसिन तेल मां के पूरे शरीर पर उड़ेल दिया। मां सोमा मन्ना(४०)को स्थानीय लोगों ने ही आरजीकर अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत गम्भीर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमा मन्ना अपने पति से अलग अपने बेटे के साथ रहती थी। उसका बेटा इस बार माध्यमिक की परीक्षा देने वाला था। वह शहीद रामेश्वर विद्या मंदिर, नागर बाजार का विद्यार्थी है। परीक्षा के एक दिन पहले उसके इतने खतरनाक कदम उठाने से लोग हैरत में है। आरोप है कि बेटा अकसर ही मां को मोटर बाइक और मोबाइल के लिए जिद करता था। एक बाइक खरीदकर भी दी थी पर उसे दूसरी आधुनिक बाइक चाहिए थी। वह सरस्वती पूजा में घूमने गया था उसके बाद सोमवार की रात को जब वह लौटा तो मां ने उसे डांटा। बेटा फिर से मोबाइल फोन की मांग करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने अपनी मां के शरीर पर किरोसिन तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी। इसके बाद घर को बाहर से बन्द कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने बताया कि सोमा 90 प्रतिशत जल चुकी है। पुलिस ने देखा कि बेटे के भी हाथ और चेहर पर जलने के निशान है। पुलिस उसे हिरासत में ले गई है और पूछताछ कर रही है। आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो