scriptविद्यार्थियों-बुजुर्गों को सम्मानित करेगा क्षत्रिय समाज | Kshatriya society will honor students, elderly | Patrika News
कोलकाता

विद्यार्थियों-बुजुर्गों को सम्मानित करेगा क्षत्रिय समाज

25 नवंबर को समारोह का आयोजन

कोलकाताNov 20, 2018 / 11:11 pm

Rabindra Rai

kolkata

विद्यार्थियों-बुजुर्गों को सम्मानित करेगा क्षत्रिय समाज

–समारोह 25 को
कोलकाता. अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, टीटागढ़-सोदपुर अंचल बुजुर्गों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा। खड़दह रवींद्र भवन में इसके लिए 25 नवंबर को समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर विरादरी मिलन, प्रीतिभोज होगा। नीमतल्ला घाट स्ट्रीट स्थित मुख्यालय में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने इस आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के 51 मेधावी छात्रा-छात्राओं सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के 31 बुजुर्गों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर सांसद निदेश त्रिवेदी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति विशिष्ट अतिथि उपस्थित होंगे। समारोह में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के राज्यभर से प्रतिनिधि शामिल होंगे। संवाददाता सम्मेलन के दौरान समाज के अध्यक्ष शेखर सिंह, महासचिव शंकर बक्श सिंह, संरक्षक कृष्णा सिंह (हावड़ा), विजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, राकेश सिंह, आरपी सिंह, जेपी सिंह (शालीमार), विलास सिंह, सुधीर सिंह, प्रतिभा सिंह, गोराचंद सिंहराय, सच्चिदानंद सिंह, राजकिशोर सिंह, (राजू), देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, शंकर सिंह, सुनील सिंह, सत्येंद्र सिंह (प्रधानाध्यापक), शेषनाथ सिंह, शिवजी सिंह, मनोज सिंह, जालंधर सिंह, मनोज सिंह (सोदपुर) सहित अन्य उपस्थित थे

टीटागढ़ बहूबाजार में जगद्धात्री पूजा
टीटागढ़. उत्तर २४ परगना जिले के टीटागढ़ बहूबाजार में धूमधाम से जगद्धात्री पूजा की गई। सार्वजनिक श्री श्री जगद्धात्री पूजनोत्सव टीटागढ़ बहू बाजार दातुनपट्टी पूजा कमेटी की ओर से आर. के. देव पथ, टीटागढ़ में मां की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की गई। दीपक चौधरी (कुंदन) ने मंडप को सजाया था।

कौमी एकता सप्ताह का उद्घाटन
कोलकाता. वरिष्ठ लेखक अबुल बाशर तथा संस्कृत विद्वान जमाल अहमद जमाल ने विभिन्न धर्म ग्रन्थों की सूक्तियाँ उद्धरित करके मानव समाज की एकता एवं राष्ट्रीय अखण्डता की रक्षा के प्रति विशेष तौर पर सजग रहने का आह्वान किया है। बाशर तथा जमाल सोमवार को महानगर में शुरू हुए कौमी एकता सप्ताह के पत्र सूचना कार्यालय (पी आइ बी) में आयोजित उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। 19 से 25 नवम्बर तक देश में कौमी एकता सप्ताह का पालन किया जा रहा है। इसी सन्दर्भ में पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी) में अपर महानिदेशक जेन नामचू की अध्यक्षता में हुए उद्घाटन समारोह को आमंत्रित विद्वानों ने कहा कि इस सप्ताह का वार्षिक आयोजन हमें बिना किसी भेद-भाव के सबके साथ भाई चारे से रहने एवं राष्ट्रीय अखण्डता के प्रति सजग रहने का अवसर देता है। अवसर पर कौमी एकता की शपथ भी ली गयी। कार्यक्रम को विभिन्न अधिकारियों ने सम्बोधित किया। आयोजन के दूसरे चरण में गीत व नाटक प्रभाग (आर ओ बी) के सांस्कृतिक दलों ने विभिन्न प्रेरक प्रस्तुतियाँ मंचित कीं।

Home / Kolkata / विद्यार्थियों-बुजुर्गों को सम्मानित करेगा क्षत्रिय समाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो