scriptछात्रसंघ चुनाव की मांग पर एसएफआई ने निकाली रैली | Kolkata: SFI rally rally on demand for student union elections | Patrika News
कोलकाता

छात्रसंघ चुनाव की मांग पर एसएफआई ने निकाली रैली

रैली में 200 से अधिक एसएफआई समर्थक शामिल हुए

कोलकाताJan 22, 2019 / 09:43 pm

Ashutosh Kumar Singh

kolkata West Bengal

छात्रसंघ चुनाव की मांग पर एसएफआई ने निकाली रैली

कोलकाता

छात्रसंघ चुनाव क ी तिथि की घोषणा की मांग पर वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई की ओर से मंगलवार को श्यामबाजार से एक विरोध रैली निकाली गई। इस रैली में 200 से अधिक एसएफआई समर्थक शामिल हुए। यह रैली श्यामबाजार से विधान सरणी होते हुए कॉलेज स्क्वायर पहुंची। वामपंथी छात्रों ने मांग की कि जल्द से जल्द राज्य में छात्रसंघ चुनाव की तिथियां घोषित की जाए। सत्तारूढ़ पार्टी के छात्रसंगठन हर कॉलेज व विश्वविद्यालय में अपना कब्जा जमाए बैठे है। वहीं राज्य सरकार उमका समर्थन कर रही है। राज्य सरकार ने शिक्षा को खेल बना दिया है। जहां एसएससी व टेट के माध्यम से शिक्षक नियुक्ति होनी चाहिए वहां सिविक टीचर की नियुक्ति की जा रही है। पहले से ही शिक्षा का स्तर नीचे जा चुका है, और अब तो जो स्थिति है उसके क्या कहने। राज्य सरकार व शिक्षाविभाग अपनी मनमामी कर रहा है। इस रैली में समर्थकों ने जमकर राज्य सरकार व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ नारेबाजी की।

Home / Kolkata / छात्रसंघ चुनाव की मांग पर एसएफआई ने निकाली रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो