script

धमकी पर सरकार ने दी सुरक्षा, कश्मीरी डॉक्टर अब नहीं छोड़ेंगे शहर

locationकोलकाताPublished: Feb 18, 2019 10:56:32 pm

पश्चिम बंगाल सरकार के बचाव में आने के बाद डॉक्टर शहर नहीं छोडऩे का निर्णय किया है। हालांकि पूरा परिवार दहशत में है

KOLKATA WEST BENGAL

धमकी पर सरकार ने दी सुरक्षा, कश्मीरी डॉक्टर अब नहीं छोड़ेंगे शहर

कोलकाता

कोलकाता में पिछले 22 साल से रह रहे कश्मीर निवासी एक डॉक्टर ने दावा किया है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद उसे शहर छोडऩे या फिर ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने की धमकी दी जा रही है। नाम उजागर ना करने के अनुरोध पर डॉक्टर ने बताया कि उन्हें तंग किया गया, लेकिन उसने शुरुआत में धमकियों पर कोई ध्यान नहीं दिया। चिंता तब बढ़ गई जब कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर इक_े होकर उनके पाकिस्तान ना जाने पर उनकी बेटी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। डॉक्टर का कहना है कि पुलवामा हमले के एक दिन बाद 15 फरवरी को उनके घर 20 से 25 वर्ष की आयु के पांच व्यक्ति उसके घर पहुंचे और उन्हें तुरंत शहर छोडऩे की धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान वापस जाओ, क्योंकि कश्मीरियों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। डॉक्टर ने कहा कि इस बार धमकी गंभीर लगी और उन्होंने शहर छोडऩे का मन बना लिया। लेकिन उन्होंने इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार से सम्पर्क करने का फैसला लिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री को मामले की जानकारी देने का फैसला किया और फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। अगले दिन डॉक्टर को पश्चिम बंगाल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की प्रमुख का फोन आया और उन्होंने उन्हें मदद का आश्वासन दिया गया। पश्चिम बंगाल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष अनन्या चक्रवर्ती ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के परिवार को कोई तकलीफ ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं। डॉॅक्टर और उनके परिवार को 24 घंटे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। निकटवर्ती पुलिस थाने के अधिकारी नियमित रूप से उन्हें फोन कर उनकी सलामती भी सुनिश्चित करते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार के बचाव में आने के बाद डॉक्टर शहर नहीं छोडऩे का निर्णय किया है। हालांकि पूरा परिवार दहशत में है।

ट्रेंडिंग वीडियो