script

ब्रिज: केएमडीए ने बनाई सलाहकार कमेटी

locationकोलकाताPublished: Sep 12, 2018 11:19:17 pm

Submitted by:

Manoj Singh

15 पुल और फ्लाईओवर की संरचना की जांचेगी सेहत

kolkata west Bengal

ब्रिज: केएमडीए ने बनाई सलाहकार कमेटी

यह कमेटी पुलों और फ्लाईओवर की संरचना की सेहत ऑडिट करने वाली एजेंसी नियुक्त करने के लिए उनका नाम की सिफारिश करेगी, अध्ययन के लिए टम्र्स ऑफ रेफरेंस तय करने के साथ ही एजेंसियों की रिपोर्ट की समीक्षा कर केएमडीए को मदद करेगी। इसके अलावा सलाहकार कमेटी पुलों और फ्लाईओवर की संरचना की सेहत ऑडिट के आधार पर एक्शन फ्लान और बाद में उनकी निगरानी करने की सलाह देगी। सलाहकार कमेटी कोलकाता और इसके आस-पास के अपने अधीन आने वाले पुलों और फ्लाईओवर में गोलपार्क और ढाकुरिया को जोडऩे वाला ढाकुरिया ब्रिज, बिजन सेतु, अरविन्द सेतु, चेतला ब्रिज, कालीघाट ब्रिज, सियालदह फ्लाईओवर (विद्यापति सेतु), हावड़ा के बंकिम सेतु
कोलकाता

माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना से सबक लेते हुए कोलकाता मेट्रो डेवलपमेन्ट अथॉरिटी (केएमडीए) ने अपने अधीन वाले कोलकाता और हावड़ा के पुल और फ्लाईओवर की संरचना की सेहत ऑडिट करने के लिए बुधवार को सलाहकार कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में विशिष्ट सिविल इंजीनियर अमिताभ घोषाल, प्रोफेसर श्रीमान भट्टाचार्य, केएमडीए के मुख्य इंजीनियर (रोड और ब्रिज प्रभारी) अशित कुमार सेन सहित पांच विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। कमेटी के विशेषज्ञ केएमडीए के अधीन आने वाले 15 पुल और फ्लाईओवर की संरचना की सेहत ऑडिट करेंगे। यह कमेटी पुलों और फ्लाईओवर की संरचना की सेहत ऑडिट करने वाली एजेंसी नियुक्त करने के लिए उनका नाम की सिफारिश करेगी, अध्ययन के लिए टम्र्स ऑफ रेफरेंस तय करने के साथ ही एजेंसियों की रिपोर्ट की समीक्षा कर केएमडीए को मदद करेगी। इसके अलावा सलाहकार कमेटी पुलों और फ्लाईओवर की संरचना की सेहत ऑडिट के आधार पर एक्शन फ्लान और बाद में उनकी निगरानी करने की सलाह देगी। सलाहकार कमेटी कोलकाता और इसके आस-पास के अपने अधीन आने वाले पुलों और फ्लाईओवर में गोलपार्क और ढाकुरिया को जोडऩे वाला ढाकुरिया ब्रिज, बिजन सेतु, अरविन्द सेतु, चेतला ब्रिज, कालीघाट ब्रिज, सियालदह फ्लाईओवर (विद्यापति सेतु), हावड़ा के बंकिम सेतु शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो