scriptबंगाल से फिर जेएमबी का आतंकी गिरफ्तार | JMB terrorist arrested again from Bengal | Patrika News

बंगाल से फिर जेएमबी का आतंकी गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Feb 19, 2019 11:04:52 pm

– कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने सांतरागाछी स्टेशन परिसर से दबोचा

kolkata West Bengal

बंगाल से फिर जेएमबी का आतंकी गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मंगलवार सुबह बांग्लादेश के आतंककारी संगठन ‘जमात-उल-मुजाहि²ीन, बांग्लादेश ’ (जेएमबी) के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकी का नाम आसिफ इकबाल अर्फ नादिम है। भारत में सक्रिय जेएमबी के सक्रिय सदस्य को एसटीएफ की टीम ने हावड़ा जिला स्थित सांतरागाछी रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद आसिफ को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिनों तक के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया। एसटीएफ के अधिकारी लालबजार (कोलकाता पुलिस मुख्यालय) मे आसिफ से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार शनिवार को बाबूघाट इलाके से पकड़े गए आतंकी अताउर उर्फ आरिफ से पूछताछ में आसिफ के बारे में जानकारी मिली थी। एसटीएफ की टीम जाल बिछाए बैठी थी। मंगलवार सुबह आसिफ के सांतरागाछी स्टेशन पहुंचने की सूचना मिली। एसटीएफ के जवानों ने बिना देर किए वहां छापेमारी की और उसे दबोच लिया। डीसी, एसटीएफ मुरलीधर शर्मा ने बताया कि पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आसिफ किस उ²ेश्य से कोलकाता आया था। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वर्ष 2017 में खगड़ागढ़ विस्फोट काण्ड के मास्टर माइंड कौसर के माध्यम से जेएमबी में शामिल हुआ था। चेन्नई में उसे आतंकी प्रशिक्षण दिया गया था। विस्तृत जांच जारी है। एसटीएफ के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आसिफ बाबूघाट से पकड़े गए आतंकी अताउर का करीबी है। कौसर को जेल से छुड़ाने में अताउर का साथ देने के लिए कोलकाता आया था। उल्लेखनीय है कि बोधगया में बम प्लांट करने वाला अताउर कोलकाता के प्रेसीडेन्सी जेल में बंद कौसर को छुड़ाने के लिए कोलकाता आया था। उसकी योजना थी कि जब कौसर को पेशी के लिए अदालत ले जाया जाएगा, तब रास्ते में प्रिजन वैन पर हमला कर वह उसे छुड़ा कर ले भागेगा। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार अभी कोलकाता और आसपास के इलाके में अताउर के और कई साथी छुपे बैठे हैं। उन्हें बी दबोचने का प्रयास किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो