scriptThe education institute is going to become a market of intoxicant business : नशे के काले कारोबार की मण्डी बन रहें है शिक्षण संस्थान | education institute is going to become a market of intoxicant business | Patrika News

The education institute is going to become a market of intoxicant business : नशे के काले कारोबार की मण्डी बन रहें है शिक्षण संस्थान

locationकोलकाताPublished: Jul 18, 2019 03:43:34 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

पुलिस ने नशे को सौदागरों पर कसा शिकंजा

kolkata crime news

The education institute is going to become a market of intoxicant business : नशे के काले कारोबार की मण्डी बन रहें है शिक्षण संस्थान

कोलकाता(Kolkata)
कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने नशे को सौदागरों पर शिकंजा सख्त कर दिया है। महानगर के शिक्षण संस्थानों (The education institute) को नशीले पदार्थो से मुक्त करने के लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। गत तीन महीने (last 3 month) में महानगर के विभिन्न स्कूल ,कॉलेज व विश्वविद्यालय के सामने से एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) ने दर्जनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स के कारोबार में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्र भी शामिल हैं। जो छात्रों को नशे की सामग्री सप्लाई करते थे।
केस नम्बर 1 : 1 जून को गार्डेनरीच इलाके से एंटी नारकोटिक्स सेल ने 5जने को गिरफ्तार किया। जिनमें 3 कोलकाता के नामी कॉलेज के छात्र हैं। आरोपी छात्र-छात्राओं को ड्रग्स की सप्लाई करते थे।
केस नम्बर 2: 30 जून को नारकोटिक्स सेल ने ३५ एलएसडी ब्लॉट पेपर एमडीएमए नशीले पदार्थ के साथ इंजीनियरिंग व मैनजमेंट के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया था। आरोपी बेंगलुरु से नशे का सामान मंगा कर राज्य में छात्र-छात्राओं को सप्लाई करते थे।
कोलकाता पुलिस के एक वरीय अधिकारी के मुतबिक पिछले दो साल में एनडीपीएस एक्ट के तहत सौ से अधिक मामले पकड़े गए है। इसमें 30 से 35 मामले ड्रग्स, कोकीन व स्मैक के हैं। प्रतिबंधित नशीले पदार्थो पर पुलिस की नजर है। कोलकाता पुलिस नशा मुक्ति केन्द्र के जरिए युवाओं को नशा मुक्त करने की मुहिम में जुटी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो