script

सांप्रदायिक विभाजन बर्दाश्त नहीं: अभिषेक

locationकोलकाताPublished: Nov 14, 2018 10:48:31 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

एचआईटी ब्रिज चार दिनों तक टू वे
– मालवाही वाहनों के प्रवेश पर रोक

kolkata

सांप्रदायिक विभाजन बर्दाश्त नहीं: अभिषेक

सांप्रदायिक विभाजन बर्दाश्त नहीं: अभिषेक

हुगली
बंगाल का सांप्रदायिक विभाजन करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एेसे करने वालों को गंगा में विसर्जित करें। सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को चुंचुड़ा बड़ाबाजार वेलफेयर एसोसिएशन की जगद्धात्री पूजा के उद्घाटन समारोह में यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि वे सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं, इसलिए यह हमारा दायित्व है कि उत्सव के दिन में आनंद करें। वे उत्सव के दौरान माकपा, भाजपा, तृणमूल व कांग्रेस को भुलाकर मानवता का पालन करूंगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जिला प्रशासन के साथ सहयोग कर इलाके में शांति व भाई चारे के साथ उत्सव का आंनद उठाएं। इस दौरान हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दास गुप्ता सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।
एचआईटी ब्रिज चार दिनों तक टू वे

– मालवाही वाहनों के प्रवेश पर रोक

-इसलिए यह व्यवस्था अस्थाई तौर पर की गई है।

हावड़ा
यात्रियों की समस्या के समाधान के लिए एचआईटी ब्रिज को प्रायोगिक तौर पर गुरुवार से चार दिनों के लिए टू वे कर दिया जाएगा। व्यवस्था रविवार तक जारी रहेगी। डी सी ट्राफिक जफर अहमद किदवई ने बुधवार को बताया कि उत्तर हावड़ा के प्रवेश मार्ग डबसन रोड में हमेशा जाम रहता था। इसलिए यह व्यवस्था अस्थाई तौर पर की गई है। मालवाही वाहन डबसन रोड से ही जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाकी वाहन हावड़ा स्टेशन से बंकीम सेतु होते हुए २७ ए यातायात प्वाइंट होकर घासबागान चले जाएंगे। इससे डबसन रोड पर दबाब कम होगा। वाहन सीधे घासबागान व गोलाबाड़ी थाने के पास पहुंच जाएंगे। वहां से डॉ अबनी दत्त रोड होते हुए पीलखाना की ओर जाएंगे। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि हावड़ा सब्जी व मछली बाजार से लेकर घासबागान मोटर ट्रेनिंग स्कूल तक वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। यदि समस्या का समाधान हो गया तो उसे आगे भी जारी रखा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो