scriptशहीद के घर सांत्वना देने वालों का तांता | binay house many people come | Patrika News

शहीद के घर सांत्वना देने वालों का तांता

locationकोलकाताPublished: Jan 16, 2019 10:19:29 pm

Submitted by:

nirmal kumar

शहीद के घर सांत्वना देने वालों का तांता
– आज सुबह बीएसएफ की ओर से शव निवास पर लाया जाएगा

kolkata

शहीद के घर सांत्वना देने वालों का तांता

शहीद के घर सांत्वना देने वालों का तांता

– आज सुबह बीएसएफ की ओर से शव निवास पर लाया जाएगा

हावड़ा
जम्मू व कश्मीर में भारत की नियंत्रण रेखा पर तैनात शहीद विनय प्रसाद(३१)का शव गुरुवार की सुबह डबसन रोड स्थित उनके निवास पर लाया जाएगा। शहीद के पिता पुनित प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे का शव बुधवार की आधी रात को आ जाएगा। जिसे पहले बीएसएफ हेडक्वाटर्स लाया जाएगा। वहां से सुबह नौ बजे हावड़ा लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विनय वर्ष २०११ में ही बीएसएफ में भर्ती हुआ था। वर्ष २०१३ में उसकी पोस्टिंग मेघालय हुई थी। उसमें देश की सेवा भाव कूट कूट कर भरा हुआ था। वह जोशीला देशभक्त था।
शहीद के घर बुधवार को बीएसएफ के जवान व अधिकारी पहुंचे। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र देव चौधरी, प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष रजनी सिंह भाजपा के उमेश राय, तृणमूल और कांग्रेस के कई नेताओं ने परिवार को सांत्वना दी। डबसन रोड में विनय की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो