script922 बच्चों को आरपीएफ ने बचाया | 922 children saved by RPF | Patrika News

922 बच्चों को आरपीएफ ने बचाया

locationकोलकाताPublished: Feb 20, 2019 04:56:01 pm

Submitted by:

Renu Singh

कोलकाता

kolkata west bengal

922 बच्चों को आरपीएफ ने बचाया

पूर्व रेलवे की आरपीएफ टीम ने हाल ही के दिनों में घर से भागे, खोए या तस्कर गिरोह के हत्थे चढ़े बच्चों के बचाव की ओर विशेष ध्यान दिया है। पूर्व रेलवे की आरपीएफ टीम ने वर्ष 2018 के दौरान कुल 922 बच्चों (540 लड़कियों और 382 लडक़ों) को बचाया गया है। उनमें से, 471 बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है, अन्य 427 को एनजीओ को सौंप दिया गया है और 24 को उचित दस्तावेज के तहत पुनर्वास के लिए संबंधित स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया । डॉ. राजिंदर मलिक, आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ ने बच्चों के बचाव का मुद्दा पूरी गंभीरता के साथ उठाया है । उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फोर्स के सभी जवानों को इस संबंध में समय समय पर शिक्षित किया जाय ताकि समय पर घर से भागे, तस्करी होने वाले बच्चों का पता लगाया जा सके और उनका पुनर्वास ठीक से सुनिश्चित किया जा सके। पूर्व रेलवे की आरपीएफ टीम ने वर्ष 2018 के दौरान कुल 922 बच्चों (540 लड़कियों और 382 लडक़ों) को बचाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो