scriptकलकत्ता हाईकोर्ट में ५ नए न्यायाधीशों ने ली शपथ | 5 new judges recruiet in Calcutta High Court | Patrika News

कलकत्ता हाईकोर्ट में ५ नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

locationकोलकाताPublished: Feb 13, 2019 01:59:20 pm

Submitted by:

Renu Singh

– न्यायाधीशों की कमी से जूझ रहा था कोर्ट

kolkata west bengal

कलकत्ता हाईकोर्ट में ५ नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

कोलकाता क लकत्ता हाईकोर्ट में मंगलवार को 5 नए न्यायाधीशों ने शपथ ली। कलकत्ता हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश विश्वनाथ समाद्दार ने शपथ दिलाई। पांच न्यायाधीशों में मोहम्मद निजामुद्दीन, तीर्थंकर घोष, हिरण्यमय भट्टाचार्य, सौगत भट्टाचार्य और मनोजीत मंडल शामिल हैं। केंद्र सरकार की गजट अधिसूचना में कहा गया है कि न्यायमूर्ति मनोजीत मंडल 26 सितंबर, 2020 को सेवानिवृत्त होंगे। गत 2016 में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मोहम्मद निजामुद्दीन के नाम की सिफारिश की। कॉलेजियम 2018 में तीर्थंकर घोष, हिरण्यमय भट्टाचार्य और सौगत भट्टाचार्य के नामों की सिफारिश की। पांच न्यायाधीशों में मनोजीत मंडल वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 41 हो गई। हालांकि कलकत्ता हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल पद 72 हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट में अभी भी ३१ पद रिक्त हैं। वहीं दूसरी ओर कलकत्ता हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन की ओर से एक जुलूस निकाला गया। बार एसोसिएशन ने बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के फैसले के मद्देनजर हाईक ोर्ट में जूनियर अधिवक्ताओं के बैठने के बुनियादी ढांचे की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो