scriptइस मामूली सी बात पर देर रात पड़ोसी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग | Firing in kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

इस मामूली सी बात पर देर रात पड़ोसी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

गोली युवक के सीने में लगी, हालत गंभीर
हमलावर फरार, तलाश में जुटी गांधीनगर थाना पुलिस

किशनगढ़Nov 20, 2023 / 01:12 am

tarun kashyap

इस मामूली सी बात पर देर रात पड़ोसी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी।

मदनगंज-किशनगढ़. घर के पास पार्किंग के पुराने विवाद को लेकर एक युवक ने अपने साथियों के साथ रविवार रात को अपने पड़ोसी युवक को बंंदूक से गोली मार दी। गोली युवक के सीने में लगी है। युवक को तत्काल चिकित्सालय लेकर गए जहां की उसकी गंभीर हालत के चलते अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया। वारदात के बाद हमलावर युवक और उसे साथी मौके से भाग गए। घटना की सूचना पाकर डिप्टी मनीष शर्मा एवं सीआई रूपाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। गांधीनगर थाना पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने देर रात तक हमलावरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
मामले के अनुसार किशनगढ़ के वार्ड संख्या-15 मालियों की ढाणी स्थित बृज विहार कॉलोनी निवासी हेमराज सैनी एवं मनीष सैनी के परिवारों के बीच लम्बे समय से पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद केे चलते दोनों परिवारों के बीच कहासुनी भी हुई थी। पीडि़त परिवार के सदस्यों ने बताया कि इसके बाद रात करीब 10.30 बजे मनीष सैनी अपने कुछ साथियों के साथ दो कारों में सवार होकर आया। इन कारों पर पुलिस वाहन जैसे सायरन लगे हुए थे। पुलिस सायरन की आवाज सुन कर हेमराज सैनी एवं भाई पूनम, बहन पूजा व माता मायादेवी घर के बाहर आ गए। यह देख मनीष गुस्सा हो गया और हेमराज एवं इनके परिवार के सदस्योंं से गाली गलौच करने लगा। इसी बीच मनीष ने बंदूक से ताबड़तोड़ सात-आठ फायर किए। मनीष ने एक गोली हेमराज पर भी चलाई जो उसके सीने में जाकर लगी। सीने में गोली लगते ही हेमराज जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर मनीष अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग गया। परिवार के सदस्यों ने हेमराज को लहूलुहान अवस्था में राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर उसे तत्काल अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो