scriptछह बच्चों व पति को छोड़कर दूसरे व्यक्ति के पास रहने चली गई महिला, फिर हुआ ऐसा कि दंग रह गई पुलिस | police station Demonstration with deadbed at people | Patrika News

छह बच्चों व पति को छोड़कर दूसरे व्यक्ति के पास रहने चली गई महिला, फिर हुआ ऐसा कि दंग रह गई पुलिस

locationखरगोनPublished: Jul 21, 2019 12:02:44 pm

मर्डर…थाने के बाहर शव रखकर किया हंगामा, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

police station Demonstration with deadbed at people

भीकनगांव थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करते परिजन

खरगोन.
छह बच्चों की मां, पति सहित बच्चों को छोड़कर बीते डेढ़ महीने से दूसरे व्यक्ति के पास रहने चली है। वहीं पति उसे इधर-उधर ढूंढता रहा। जब उसे यह जानकारी मिली, तो वह अपने रिश्तेदारों के साथ महिला को लेने पहुंचा। यहां जिस व्यक्ति के साथ महिला रही थी, उसने लाठी से घर आए लोगों पर हमला बोल दिया। इसमें रघुनाथ पिता नवल भील निवासी इगरिया की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में शनिवार को शव को लेकर ग्रामीण भीकनगांव थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखदेव पिता दद्दू निवासी इगरिया थाना चैनपुर की पत्नी दुलारीबाई विगत डेढ़ महीने से घर छोड़कर कही चली गई थी। सुखदेव बिना रिपोर्ट किए खुद पत्नी को तलाश करता रहा है। महिला दाभड़ में संजय भील के घर आकर रहने लगी थी। इसकी जानकारी पति सुखदेव को लगी, तो वह पिता दद्दू, काका विक्रम एवं रघुनाथ तथा रामकरण के साथ शुक्रवार को शाम को दाभड़ संजय के घर पहुंचे। यहां सभी संजय से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान उसने अचानक लट्ठ से हमला कर दिया। जिसमें संजय के काका रघुनाथ पिता नवल के सिर पर गहरी चोट लगी। जिसे लेकर रात्रि करीब 9 बजे सभी बेडिय़ा थाने पहुंचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। यहां रघुनाथ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया।
भीकनगांव थाने पर डेडबॉडी रखकर प्रदर्शन
इधर, शनिवार को पीएम के बाद डेडबॉडी को गांव नहीं जाते हुए ग्रामीण सीधे भीकनगांव पहुंचे। जहां थाने के बाद शव को जमीन पर रखकर प्रदर्शन किया। पौने चार बजे से लेकर साढ़े 5 बजे तक ग्रामीण थाने के बाहर डेडबॉडी के साथ बैठे रहे। यहां पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। पीडि़त परिवार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करता रहा। बाद में शव को उठाकर गाडी में रख लिया, लेकिन गांव जाने को तैयार नहीं हुए। शाम करीब साढ़े 7 बजे ग्रामीण शव को लेकर थाने के बाद खड़े रहे।
सूचना पर एएसपी पहुंचे, दी समझाइश
भीकनगांव में थाने के बाहर ग्रामीण शव को लेकर करीब चार घंटे तक खड़े रहे। शुरुआत में स्थानीय पुलिस के द्वारा समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे। सूचना मिलने के बाद खरगोन से एएसपी अंतरसिंह शशिकांत कनकने पहुंचे और पीडि़त परिवार से चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाकर पीडि़त परिवार अपने साथ शव ले जाने को तैयार हुआ।
इधर…कलयुगी बेटे ने लकवाग्रस्त पिता की धारदार हथियार से की हत्या
एक कलयुगी बेटे ने पारिवारिक विवाद के चलते घर में खटिया पर लेटे लकवाग्रस्त पिता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। दिलदहला देने वाली उक्त घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बन्हूर के सुतारिया फाल्या में शनिवार सुबह ९ बजे घटित हुई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौका स्थल से भाग निकाला है।
पुलिस के मुताबिक हत्यारे बेटे का नाम तेरसिंह बारेला है ।वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ लकवाग्रस्त पिता जोगड़ा भिलाला (70) एवं मां से अलग रहता है। पारिवारिक नाराजगी के चलते तेरसिंह अपनी पत्नी व बच्चों को भी आए दिन पीटते रहता है। शनिवार की सुबह तेरसिंग किसी बात को लेकर पिता के घर पहुंचा ।वहां खटिया पर लेटे पिता जोगड़ा के सिर व गले पर धारदार हथियार से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो