scriptदो के विवाद में तीसरे गांव के शिक्षक को हटाया, 18 दिन से नहीं खुला स्कूल | Teacher controversy | Patrika News

दो के विवाद में तीसरे गांव के शिक्षक को हटाया, 18 दिन से नहीं खुला स्कूल

locationखंडवाPublished: Sep 19, 2018 02:28:44 pm

दी सफाई बोले, गांव के लोगों की थी शिकायत इसलिए हटाया

Teacher controversy

Teacher controversy

खंडवा/खालवा. शासकीय महिलाकर्मी से एक शिक्षक के विवाद में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग द्वारा उक्त महिलाकर्मी के साथ ही अन्य ग्राम पंचायत के शिक्षक पर तबादले की गाज गिराई गई है। शिक्षक का कसूर इतना है कि वो उस महिलाकर्मी के परिचित है। तबादले के बाद से शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे है, एकमात्र शिक्षक होने से १८ दिन से ये स्कूल बंद पड़ा हुआ है। वहीं, इस मामले में सहायक आयुक्त पर जातिगत प्रताडऩा का आरोप भी लगा है। पूरे मामले में सहायक आयुक्त ने सफाई देते हुए ग्राम में विवाद की स्थिति निर्मित होने से तबादला किया गया है।

ग्राम भगांवा से आई छात्रावास की रसोइन रामप्यारी बाई ने बताया कि गांव के स्कूल के शिक्षक से उनका विवाद हुआ था। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिक्षक राजनीति पहुंच वाला होने के कारण उनका स्थानांतरण गांव से 80 किमी दूर झिंझरीमाल करा दिया। उनकी एक बेटी और छोटी बहन है। जिनके पालन पोषण की जिम्मेदारी उनकी है। ग्राम सिरपुर में पदस्थ शिक्षक हौसीलाल को भी अन्य गांव में स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त नीलेश रघुवंशी द्वारा उन्हें रामप्यारी बाई को समझाकर केस वापस लेने को कहा था। जब मैंने कहा कि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है तो मेरा स्थानांतरण कर दिया गया। दिए गए आदेश में ग्राम भगांवा के ग्रामीणों की शिकायत पर हटाना बताया गया है। जबकि मैं ग्राम सिरपुर में पदस्थ हूं, जो दूसरी पंचायत में आती है।

जल्द होगी शिक्षक की व्यवस्था
शिक्षक हौसीलाल के तबादले के बाद से ग्राम सिरपुर का प्राथमिक विद्यालय बंद पड़ा है। तबादला आदेश मिलने के बाद से शिक्षक स्कूल नहीं गए। सहायक आयुक्त नीलेश रघुवंशी ने कहा, ग्रामीणों की शिकायत थी कि महिला के साथ उक्त शिक्षक भी विवाद में शामिल है। इसलिए उसे वहां से हटाया गया है। स्कूल बंद होने के मामले में उनका कहना था कि यहां शिक्षक की व्यवस्था की गई है। जातिगत प्रताडऩा के मामले में उन्होंने इसे गलत बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो