scriptलोकसभा चुनाव : 2000 गुड़ों का बाउंड ओवर, उल्लंघन पर दो को भेजा जेल | Lok Sabha elections : Bound over of two thousand jaggery, two sent to | Patrika News
खंडवा

लोकसभा चुनाव : 2000 गुड़ों का बाउंड ओवर, उल्लंघन पर दो को भेजा जेल

एसडीएम कोर्ट में पुलिस का अभिमत नहीं पहुंचने से कई गुंडों के प्रकरण पेंडिंग

खंडवाApr 07, 2024 / 12:47 pm

Rajesh Patel

sdm court

sdm court

अनुविभागीय दंडाधिकारी खंडवा विधानसभा में पुलिस के प्रतिवेदन के आधार पर गुंडों समेत 2000 से अधिक मारपीट के आदतन आरोपियों को बाउंड ओवर की कार्रवाई की है। शनिवार को एसडीएम बजरंग बहादुर ने शहर के माली कुंआ निवासी नमन अग्रवाल को जमानती वारंट जारी किया है। इसका उल्लंघन करने पर धारा 122 के तहत कार्रवाई होगी। एसडीएम कार्यालय से वारंट जारी होने के बाद इस धारा का उल्लंघन करने वाले अब तक दो आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई हो चुकी है। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस ने धारा-151 के तहत 366 के खिलाफ चालान पेश किया है।
पुलिस ने 91 के खिलाफ अभिमत प्रस्तुत नहीं किया

अनुविभागीय दंडाधिकारी खंडवा ने पुलिस के धारा 151 के प्रतिवेदन पर पांच अप्रैल की स्थिति में 275 के खिलाफ बाउंड ओवर किया है। पुलिस ने अभी शेष 91 के खिलाफ अभिमत प्रस्तुत नहीं किया है। इससे बाउंड ओवर की कार्रवाई लंबित है। इसी तरह पुलिस ने धारा 107 और 116 में 1853 लोगों को प्रस्तुत किया है। इसमें 1749 को बाउंड ओवर किया है। इसी तरह धारा 110 के तहत 148 प्रकरणों में से 58 में ही पुलिस ने अभिमत प्रस्तुत किया है। शेष गुंडों के खिलाफ प्रतिवेदन नहीं आने से कार्रवाई लंबित है। बाउंड ओवर की प्रक्रिया से बाहर गुंडे और शरारती तत्व चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी ने लंबित प्रकरणों में पुलिस से अभिमत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
बाउंड ओवर के उल्लंघन पर जेन भेजने की कार्रवाई
-बाउंड ओवर एक प्रकार का अनुबंध है, जिसमें आरोपी पक्ष शपथपूर्वक आगामी एक वर्ष तक अपराध से दूर रहने की लिखित सहमति देता है। बाउंड ओवर उल्लंघन पर दंडाधिकारी संबंधित धाराओं में दर्ज केस के बराबर सजा सुनाकर आरोपी को सीधे जेल भेजने के निर्देश दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर पांच अप्रैल 2024 को 151 में बाउंड ओवर किए जाने पर पांच अप्रैल 2025 तक किसी भी प्रकार का अपराध नहीं कर सकता है। यदि इस बीच अपराध किया तो एक लाख रुपए की जमानत राशि जब्त के साथ धारा 122 में जेल भेजने का प्रावधान है।
फैक्ट फाइल
धारा …..प्रकरण… अंतिम बाउंड ओवर
151 ……..366…….. 275
107,116..1853 ……1749
110 ……..148…….. 58
कुल ………2367…. 2082
नोट : आंकड़े खंडवा एसडीएम कार्यालय से जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट से लिए गए हैं।

Hindi News/ Khandwa / लोकसभा चुनाव : 2000 गुड़ों का बाउंड ओवर, उल्लंघन पर दो को भेजा जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो