scriptलोकसभा चुनाव 2024 : घरों में बने बूथ, किसी ने खाट तो कोई पलंग पर बैठ चुना अपना सांसद | Booths made in homes, some chose their MP sitting on a cot or a bedLok Sabha Elections 2024: Booths made in homes, some chose their MP sitting on a cot or a bed | Patrika News
खंडवा

लोकसभा चुनाव 2024 : घरों में बने बूथ, किसी ने खाट तो कोई पलंग पर बैठ चुना अपना सांसद

खंडवा, मांधाता और पंधाना में घर-घर पहुंचा मतदान दल, पहले दिन 903 ने डाले डाक मत, इसमें 85 प्लस के 612 और 282 दिव्यांग ने किया मतदान लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 13 मई को है। रविवार को केंद्रों पर पहुंचे में असमर्थ वोटर्स के डाल मत डाले गए। पहले दिन 903 वोटर्स […]

खंडवाMay 07, 2024 / 01:14 pm

Rajesh Patel

election 2024

खंडवा : लोकसभा चुनाव में घर पर बने बूथ में मतदान करती बुजुर्ग महिला

खंडवा, मांधाता और पंधाना में घर-घर पहुंचा मतदान दल, पहले दिन 903 ने डाले डाक मत, इसमें 85 प्लस के 612 और 282 दिव्यांग ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 13 मई को है। रविवार को केंद्रों पर पहुंचे में असमर्थ वोटर्स के डाल मत डाले गए। पहले दिन 903 वोटर्स ने मतदान किया है। इसमें 85 प्लस के 612 और 282 दिव्यांग वोटर्स शामिल हैं। मतदान के दौरान घरों में बूथ बनाए गए। इस दौरान किसी ने पलंग तो किसी ने खाट पर बैठकर अपना सांसद चुना। पहले दिन अनुपस्थित मतदान की रिपोर्ट के अनुसार मांधाता विस क्षेत्र में 224 लोगों ने मत डाले।
खंडवा में 409 और पंधाना में 370 वोट डाले गए। मतदान कराने के लिए तीन विस क्षेत्र में 60 मतदान दल भेजे गए थे। शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली। चुनाव अधिकारियों के अनुसार अनुपस्थित वोटर्स के लिए रविवार और सोमवार को समय निर्धारित किया गया है।

Hindi News/ Khandwa / लोकसभा चुनाव 2024 : घरों में बने बूथ, किसी ने खाट तो कोई पलंग पर बैठ चुना अपना सांसद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो