scriptसमस्याओं के लिए लगेंगे आठ कैं प, बिल भरने की अंतिम तारीख दो दिन बढ़ाई | bijli bill camp | Patrika News

समस्याओं के लिए लगेंगे आठ कैं प, बिल भरने की अंतिम तारीख दो दिन बढ़ाई

locationखंडवाPublished: Jul 21, 2019 06:23:34 pm

खंडवा.बढे हुए बिजली बिलों एवं औसत रीडिंग के आधार पर जारी किए गए बिजली बिलों में आ रही गड़बडी के कारण उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी हो गईं हैं।बिल की गड़बडि़यों से लोग परेशान हैं। इसे देखते हुए बिजली कंपनी ने शेड्यूल जारी किया है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगने वाले शिविरों में लोगों की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री (शहर) एमके गर्ग ने बताया कि उपभोक्ता इन शिविरों में बिजली संबंधित शिकायतों का निराकरण करा सकेंगे।उपभोक्ताओं की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बिजली कंपनी द्वारा आयोजित शिविरों में बढ़े हुए बिजली बिलों की जांच कर शिविर में मौजूद टीम द्वारा तत्काल उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही बिजली बिलों के भुगतान के लिए बिल पर निर्धारित तय दिनांक से दो दिन अतिरिक्त समय देते हुए सरप्लस चार्ज नहीं जोड़ा जाएगा। यदि बिल में गड़बड़ी पाई जाती है तो तत्काल मौके पर निराकरण किया जाएगा।
 

बिजली के बढ़े हुए और औसत रीडिंग के आधार पर जारी किए गए बिल की गड़बडि़यों से लोग हैं परेशान

बिजली के बढ़े हुए और औसत रीडिंग के आधार पर जारी किए गए बिल की गड़बडि़यों से लोग हैं परेशान

कांग्रेसियों ने डीई से की मुलाकात

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष ओंकार पटेल, शहर अध्यक्ष इंदलसिंह पंवार के नेतृत्व में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आनंद नगर स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय मे विभाग के डीई एमके गर्ग से मुलाकात कर उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही बिजली बिलों में उपभोक्ताओं को राहत देने व उपभोक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया। कंपनी के डीई एमके गर्ग ने बताया कि बिजली बिलों की समस्याओं के निराकरण के लिए शहर में शिविर लगाए जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में आलोकसिंह रावत, विकास व्यास, विजय इंगे, प्रशांत बार्चे, आशीष मिश्रा मौजूद थे।
इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
२२ जुलाई- गणेश तलाई मस्जिद के पास, लालचौकी महालक्ष्मी मंदिर के पास
२३ जुलाई- माता चौक
२४ जुलाई- घासपुरा चौराहा
२३ जुलाई- संजय नगर दादाजी वार्ड आंगनवाड़ी केंद्र, इंदौर नाका उपकेंद्र इंदौर रोड, आनंद नगर पावर हाउस के पास
२४- नगर निगम खंडवा
अंतिम तारीख दो दिन बढ़ाई
वर्तमान अंतिम तारीख- परिवर्तित अंतिम तारीख
२० जुलाई से २३ जुलाई
२३ जुलाई से २५ जुलाई

ट्रेंडिंग वीडियो