खंडवा

दिनदहाड़े एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहा चोर पड़ोसी की सतर्कता से धराया

खिरकिया. मुख्य मार्ग पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़कर दिन-दहाड़े चोरी की कोशिश करते एक चोर रंगे हाथ धरा गया। उसने वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया ताकि उसमें घटना कैद न हो सके। लेकिन उसकी हरकत पड़ोस में दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने देख ली और उसकी सतर्कता से वारदात से पहले ही चोर धरा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि पिता श्रीराम (25) है। वह मलगांव थाना खालवा जिला खंडवा का रहने वाला है।

खंडवाJul 21, 2019 / 06:57 pm

रियाज सागर

दिनदहाड़े एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहा चोर पड़ोसी की सतर्कता से धराया

जानकारी के अनुसार, नगर के मुख्य मार्ग पर जिला सहकारी बैंक के नीचे स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है। आरोपी रवि शनिवार को दिन में बूथ के भीतर घुसा और सबसे पहले उसने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया गया। इसके बाद एटीएम मशीन के नीचे के स्क्रू खोलकर प्लेट निकाल ली। वह एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहा था कि इस बीच एटीएम से लगी ऑटो पाटर््स की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने उसे देख लिया। उसने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस एवं बैंक प्रबंधन को सूचना दी गई। मौके पर शाखा प्रबंधक अभिषेक यादव सहित अन्य स्टाफ पहुंचा। उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले किया। मामले में बैंक द्वारा छीपावड़ थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब के नशे में था। उसके खिलाफ भादंवि की धारा 454 व 427 के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि नगर के अधिकांश एटीएम बूथ पर सुरक्षा गार्ड नहीं है। वहीं कुछ के तो सीसीटीवी कैमरे भी खराब हैं।
&एटीएम में तोडफ़ोड़ किए जाने पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
राजेश साहू, टीआई, छीपावड़ थाना
&एटीएम में तोडफ़ोड़ किए जाने पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
राजेश साहू, टीआई, छीपावड़ थाना

Home / Khandwa / दिनदहाड़े एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहा चोर पड़ोसी की सतर्कता से धराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.