scriptडांस के साथ 10 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ने का लुत्फ, खजुराहो का खास कार्यक्रम | Khajuraho Dance Festival Sky Diving Khajuraho Food Festival Khajuraho | Patrika News
खजुराहो

डांस के साथ 10 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ने का लुत्फ, खजुराहो का खास कार्यक्रम

अपने अनूठे मंदिरों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध खजुराहो में इस बार टूरिस्टों के लिए बहुत कुछ खास होने जा रहा है। खजुराहो में हर साल खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार यहां डांस के साथ आसमान में उड़ने का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा।

खजुराहोFeb 07, 2024 / 06:21 pm

deepak deewan

skyd.png

खजुराहो नृत्य समारोह

अपने अनूठे मंदिरों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध खजुराहो में इस बार टूरिस्टों के लिए बहुत कुछ खास होने जा रहा है। खजुराहो में हर साल खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार यहां डांस के साथ आसमान में उड़ने का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा।

खजुराहो में मंदिर प्रांगण में “50वां खजुराहो नृत्य समारोह” 20 से 26 फरवरी को होगा है। खजुराहो नृत्य समारोह का इस बार “स्वर्ण जयंती” आयोजन है। इसे भव्य बनाया जा रहा है। इसके लिए स्काई डाइविंग फेस्टिवल भी आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें: पीसीसी चीफ का बड़ा दावा-मलबे में दबे हैं 100 से ज्यादा लोग, रेस्क्यू में शवों को मिट्टी में मिलाया

स्काई डाइविंग फेस्टिवल खजुराहो में पहली बार आयोजित किया गया है। इसमें टूरिस्ट 20 से 26 फरवरी तक आसमान में उड़ने का रोमांच उठा सकेंगे। मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग, स्काई हाइ इंडिया एडवेंचर कंपनी के सहयोग से यह फेस्टिवल आयोजित कर रहा है।

स्काई डाइविंग के लिए टूरिज्म विभाग ने एयरपोर्ट प्रबंधन से जगह और स्लाट मांगा है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्काई डाइविंग के दौरान लोग यहां 10 हजार फीट की ऊंचाई से खजुराहो के मंदिर और अन्य धरोहर देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: गणित-अंग्रेजी-फिजिक्स-केमिस्ट्री के पेपर में रहें संभलकर, जरा सी भी हरकत पड़ जाएगी भारी

नृत्य और कला के संगम खजुराहो नृत्य महोत्सव में देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाता रहा है। खजुराहो नृत्य समारोह की शुरुआत 1975 से हुई थी। प्रदेश के संस्कृति विभाग के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा इसका आयोजन किया जाता है।

इस बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल के अलावा यहां फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के खास पकवान बनाए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव करेंगे। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में हो रहे इस उत्सव का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो