script

करोड़ों खर्च करने के बावजूद स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी जगह नहीं बना पाया ये शहर

locationकवर्धाPublished: Jun 26, 2018 05:51:55 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

भारत सरकार की ओर से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के टॉप 100 सूची में कवर्धा नगर पालिका परिषद पीछे रह गया।

Cleanliness

करोड़ो खर्च करने के बावजूद स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी जगह नहीं बना पाया ये शहर

कवर्धा . भारत सरकार की ओर से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के टॉप 100 सूची में कवर्धा नगर पालिका परिषद पीछे रह गया। कवर्धा शहर शासन के मापदंडों पर खरा नहीं उतर सका, इसके चलते नेशनल मेें नहीं जोन में नंबर लगा।

कवर्धा नगर पालिका का बजट काफी भारी भरकम रहता है। स्वच्छता को लेकर भी काफी राशि खर्च की जाती है, इसके बाद भी अन्य शहरों के सफाई व्यवस्था की अपेक्षा पीछे रह गए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नेशनल रैंकिंग में स्थान नहीं मिला। ईस्ट जोन में जहां पांच राज्यों के शहर शामिल थे उसमें कवर्धा ने 38वां स्थान प्राप्त किया, जिससे संतुष्ट होना पड़ा। वहीं स्टेट रैंकिंग में २७वां स्थान मिला। लेकिन पंडरिया नगर पंचायत आगे निकल गया। मतलब साफ है कि कहीं न कहीं कमी रह गई। ऐसे में पालिका प्रशासन को स्वच्छता को लेकर काफी काम करने की आवश्यकता है।

कवर्धा नगर पालिका के सीएमओ सुनील अग्रहरि ने कहा कि जोन स्तर पर बेहतर रैंकिंग रहा। जहां कमी है वहां और मेहनत की जाएगी। अगला लक्ष्य मिला है शहर को कचरा मुक्त करने का। इस पर पूरी ताकत के साथ कर्मचारी व महिला समूह के सहयोग से काम किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो