script

कड़ी सुरक्षा के बीच माओवादी संवेदनशील केंद्रों में भी खुलकर हुई वोटिंग

locationकवर्धाPublished: Nov 21, 2018 04:05:39 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

कबीरधाम जिले के 100 मतदान केंद्र माओवादी संवेदनशील केंद्र माने गए।

chhattisgarh election

कड़ी सुरक्षा के बीच माओवादी संवेदनशील केंद्रों में भी खुलकर हुई वोटिंग

कवर्धा . कबीरधाम जिले के 100 मतदान केंद्र माओवादी संवेदनशील केंद्र माने गए। वहीं 56 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील रहे। इसमें कवर्धा विधानसभा के लोहारा से लेकर बोड़ला ब्लॉक के 49 मतदान केंद्र माओवादी अतिसंवेदनशील रहे, जबकि 33 संवेदनशील। बावजूद यहां पर करीब 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए। यहां पर बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनान किए गए थे।

कुल 60 कंपनी के 6000 से अधिक जवान पहुंचे थे चुनावी ड्यूटी में। अधिकतर जवानों को माओवादी संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किया था, ताकि मतदाता शांति से मतदान कर सके। मतदाताओं ने भी अपनी ताकत दिखाई और लोकतंत्र को मजबूत बनाने घरों से निकलकर कई किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केंद्र पहुंचे अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह माओवादी पर लोकतंत्र की जीत है।

ट्रेंडिंग वीडियो