script

उड़ीसा से लाया गया एक क्विंटल गंजा बरामद, पांच गिरफ्तार

locationकौशाम्बीPublished: Apr 17, 2019 07:35:28 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

फतेहपुर सप्लाई के लिए भेजी जा रही थी गांजा की खेप

up news

फतेहपुर सप्लाई के लिए भेजी जा रही थी गांजा की खेप

कौशाम्बी. कोखराज थाना पुलिस ने सकाढ़ा गांव के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से एक क्विंटल गांजा बरामद किया है। गांजा की खेप उड़ीसा से फतेहपुर भेजी जा रही थी। पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। कोखराज थाना पुलिस बुधवार को सकाढा गांव के नजदीक वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी इलाहाबाद की ओर एक स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखी।
पुलिस को देखते ही वाहन चालन वाहन लौटाने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ा का मामले का खुलासा हो सका। कार की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी के अंदर से दो सूटकेस व तीन बोरियों में एक कुंतल गांजा बरामद हुआ। कार सवार पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम चला कि बरामद गांजा उड़ीसा प्रांत से लाया गया । जिसे फतेहपुर पहुंचाया जाना था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के मुताबिक गांजा के साथ पकड़े गए तीन आरोपी बिहार व एक छत्तीसगढ़, एक आरोपी फतेहपुर का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि कैब के साथ संचालित स्विफ्ट डिजायर के चालक से उसकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को लिखा पढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो