scriptvideo: तपती दोपहरी तीन घंटे खड़ी रही ट्रेन तो बोले यात्री, रेलवे ने इंसानों को समझ लिया है भेड़-बकरी | Travelers said the Railways understood the human being sheep and goats | Patrika News
कटनी

video: तपती दोपहरी तीन घंटे खड़ी रही ट्रेन तो बोले यात्री, रेलवे ने इंसानों को समझ लिया है भेड़-बकरी

झलवारा में दो घंटे खड़ी रही अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, मालगाड़ी निकाली, दस किलोमीटर दूर कटनी पहुंंचने में लग गए तीन घंटे
झलवारा में अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और बिलासपुर-कटनी पैसेंजर खड़ी रही, रेलवे प्रबंधन ने मालगाड़ी को दे दी पासिंग
यात्रियों ने कहा-पश्चिम मध्य रेलवे के एनकेजे स्टॉफ की दया पर निर्भर है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शहडोल- बिलासपुर की ओर से आने वाली यात्री ट्रेनें

कटनीJun 14, 2019 / 06:47 pm

raghavendra chaturvedi

Travelers said the Railways understood the human being sheep and goats

एक्सप्रेस ट्रेन के दो घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी होने के बाद परेशानी बताते यात्री

कटनी. एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को दस किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन घंटे तक का समय लग रहा हो शायद यह कोई भी विश्वास नहीं करेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसइसीआर) के झलवारा स्टेशन से पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के कटनी, कटनी साउथ व कटनी मुड़वारा स्टेशन के बीच की दूरी दस किलोमीटर है। यात्री ट्रेनों को इतनी दूरी तय करने में तीन घंटे तक का समय लग रहा है। गुरूवार को 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस दोपहर 12.30 बजे झलवारा आउटर पहुंची।
यहां आधा घंटा खड़ी रहने के बाद झलवारा स्टेशन पहुंची और दा़े घंटे तक खड़ी रही। यहां ट्रेन को कटनी से मिलने वाले ग्रीन सिग्नल का इंतजार था। इस बीच सैकड़ों यात्रियों से भरी इस ट्रेन को ग्रीन सिग्नल न देकर मालगाड़ी को निकाल दिया गया। इस बीच झलवारा स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस और बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन को भी एक घंटे से ज्यादा समय तक रोक दी गई। अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस तीन घंटे बाद कटनी साउथ स्टेशन पहुंची। इस बीच झलवारा स्टेशन में स्टेशन मास्टर कक्ष पर पहुंचकर यात्री यही पूछते रहे कि उनकी ट्रेन कब छूटेगी।

 

लूट के बाद रातभर होती रही आरोपियों की तलाश, देखें वीडियो

Ten passengers from <a  href=
katni , carrying three passenger trains at Lake jhalwara” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/14/1301kt01_4710000-m.jpg”>
कटनी से दस किलोमीटर दूर झलवारा स्टेशन में तीन यात्री ट्रेन खड़ी कर मालगाड़ी निकाली IMAGE CREDIT: Raghavendra

कटनी पहुंचने के इंतजार में दस किलोमीटर दूर दो घंटे से परेशान यात्रियों ने रेलवे प्रबंधन पर भड़ास निकाली। यात्री सुनील सिंह ने कहा कि ट्रेन एक घंटे से ज्यादा समय से खड़ी है। शौचालय गंदा है, अब कोई और साधन देखेंगे। यात्री जहांगीर ने बताया कि मालगाड़ी को सिग्नल दिया जा रहा है यात्री ट्रेन को घंटो खड़ी कर दी जा रही है। यात्री उदयराज सिंह ने बताया कि रेलवे प्रबंधन ने तो जैसे यात्रियों को भेड़ बकरी समझ लिया है। जबलपुर जाना है, अब वहां से आगे की गाड़ी भी छूट जाएगी। यात्री ट्रेन को रोककर मालगाड़ी निकाल दी।

 

जब टीएल बैठक में मोबाइल देख रहे अधिकारियों को कलेक्टर ने लगाई फटकार

 

In Gondia-Barauni Express, the passengers had to face difficulties in the heat of midday heat
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में तपती दोपहरी गर्मी में यात्रियों को दिक्कतों का करना पड़ा सामना IMAGE CREDIT: Raghavendra

इससे एक दिन पहले बुधवार को गोंदिया-बरौनी 15232 एक्सप्रेस को झलवारा से कटनी पहुंचने में एक घंटे 23 मिनट का समय लग गया। यात्री रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस गाड़ी दोपहर 1.51 बजे झलवारा स्टेशन पहुंची। यहां करीब 27 मिनट तक खड़ी रही। झलवारा से छूटकर गाड़ी न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) में डीजल शेड के पास आकर खड़ी हो गई और करीब 10 मिनट बाद छूटकर कटनी स्टेशन आउटर पर रुक गई। यहां आधा घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही। इस दौरान कई यात्री गर्मी में परेशान रहे। बच्चों को पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्टेशन के आउटर पर ट्रेन के रुकने के बाद कई यात्री तो ट्रेन से उतरकर ऑटो से शहर व दूसरे स्टेशन तक पहुंचे। यह गाड़ी दोपहर 3.14 बजे कटनी स्टेशन पहुंची।

इस बारे में एनकेजे के एरिया मैनेजर प्रसन्न कुमार बताते हैं कि कटनी साउथ में ओएचइ लाइन सुधारने ब्लॉक लिया तो पुरी-हबीबगंज को ए केबिन में खड़ी करना पड़ा। इन ट्रेन के एक केबिन में खड़ी होने के कारण कटनी जाने वाली चिरिमिरी-कटनी पैसेंजर को लाइन क्लीयर नहीं मिला। पीछे अंबिकापुर-जबलपुर, हमसफर और दूसरी ट्रेनों को लाइन क्लीयर करने में समय लगा। कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह स्थितियां भविष्य में निर्मित नहीं हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो