script

पांच दिन चलेगा अभियान 30 गांव में एक भी गरीब परिवार नहीं रहेगा बिना गैस-चूल्हा

locationकटनीPublished: Aug 19, 2019 12:13:27 pm

उज्जवला योजना में पात्र हितग्राहियों को गैस-चूल्हा देने जिलेभर में चल रहा विशेष अभियान

The campaign will run for five days

पांच दिन चलेगा अभियान 30 गांव में एक भी गरीब परिवार नहीं रहेगा बिना गैस-चूल्हा

कटनी. गरीब परिवारों को गैस चूल्हा प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत शेष रह गये पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन जारी करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में 26 से 30 अगस्त तक जिले के सभी 6 ब्लॉक में पांच-पांच पंचायतें चिन्हित किया गया है। इन पंचायतों में पात्र परिवारों को गैस चूल्हा प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

26 अगस्त को गोदाना, बडग़ांव, मझगवां, कैलवाराकला, बहोरीबंद और उमरियापान, 27 को बिलहरी, भजिया, कन्हवारा, बाकल, कोटी और सिलौंडी, 28 अगस्त को देवगांव, करेला, मझगवां फाटक, स्लीमनाबाद, कारीतलाई व गैरतलाई और अंतरवेद, 29 अगस्त को रैपुरा, पिपरियाकला, पहाड़ी, बचैया, उबरा और धरवारा व 30 अगस्त को अगवा, बड़वारा, हीरापुरा कौडिय़ा, इमलिया, सिनगौड़ी व खमतरा में आयोजित होंगी एलपीजी पंचायतें।

अभियान को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि उज्जवला योजना अन्तर्गत शेष पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन जारी करने अभियान चलाया जा रहा है। इसमें चिन्हित ग्राम में एलपीजी पंचायतों का आयोजन ग्राम पंचायत एवं संबंधित ऑयल कंपनी द्वारा करवाया जाएगा। एजेंसी के कर्मचारी पात्र हितग्राही के घर में जाकर गैस कनेक्शन इन्स्टॉल करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो