scriptमुंबई-पटना के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां के यात्रियों को होगा फायदा | Special trains will be run between Mumbai-Patna, passengers here will | Patrika News

मुंबई-पटना के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां के यात्रियों को होगा फायदा

locationकटनीPublished: May 15, 2019 06:23:11 pm

Submitted by:

sudhir shrivas

मुंबई-पटना के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां के यात्रियों को होगा फायदा

मुंबई-पटना के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां के यात्रियों को होगा फायदा

train

कटनी। जिले से मुंबई व पटना-बिहार की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। वहीं गीष्मकालीन अवकाश में घूमने का मूड बनाने वाले यात्रियों का सफर भी रेलवे की पहल से आसान हो जाएगा। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त रेलवे यातायात के दबाव को कम करने पहल की जा रही है।
दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जिनका ठहराव कटनी जंक्शन, कटनी साउथ व कटनी एनकेजे में ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 02055 व 02056 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन से कई यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। इन दोनों स्पेशल के दो-दो ट्रिप लगेंगे। ट्रेन क्रमांक 02055 सीएसएमटी-वाराणसी बुधवार की रात 12 बजकर 25 मिनट में पहुंचेगी और 12.30 में रवाना होगी। इसके अलावा 02056 वाराणसी-सीएसएमटी बुधवार की रात 9 बजकर 5 मिनट में पहुंचेगी और 9.10 में रवाना होगी। इस ट्रेन में 4 वातानुकुलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 जनरेटर कार सहित 22 कोचों के साथ चल रही है।
कटनी से होकर गुजरेंगी स्पेशल: ग्रीष्मकालीन अवकाश में सफर के लिए यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है। यह ट्रेन 17 और 19 मई को चलेगी। गाड़ी संख्या 01077 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना स्पेशल एवं 01078 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भी चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 जनरेटर कार सहित 22 कोचों के साथ चलेगी। 11077 कटनी साउथ स्टेशन में 7 बजकर 15 मिनट में आएगी और 7 20 में रवाना होगी। कटनी एनकेजे में 7 बजकर 35 मिनट में पहुंचेगी और 7 37 में रवाना होगी। 01078 कटनी एनकेजे में 6.40 में पहुंचेगी और 6.42 में रवाना होगी। कटनी साउथ में 6.55 पर पहुंचेगी और 7 बजे रवाना होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो